Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने ‘चूड़िया खनक गई’ पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, रात भर में वायरल हो गई Reel 

February 23, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने ‘चूड़िया खनक गई’ पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, रात भर में वायरल हो गई Reel

Monalisa Dance On Chudiyan Khanak Gayi: रातों-रात बदलती किस्मत और चमकते सितारे कैसे आपको सोशल मीडिया सेंसेशन बना सकते हैं, ये तो महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा को देखकर समझा जा सकता है. इन दिनों मोनालिसा से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर आए दिन देखने को मिल रहे हैं, जो पलक झपकते ही वायरल भी हो रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मोनालिसा को 1991 की सुपरहिट फिल्म ‘लम्हे’ के गाने ‘चूड़ियां खनक गई’ पर शानदार डांस करते देखा जा सकता है.  

Instagram पर ट्रेंड कर रहा मोनालिसा का डांस वीडियो (Monalisa Dance)

महाकुंभ (Mahaumbh 2025) मेले में अपनी मृगनयनी जैसी आंखों की वजह से मशहूर हुई मोनालिसा (Monalisa) का एक और नया वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फेमस सॉन्ग ‘चूड़ियां खनक गई’ पर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि लोग देखते ही रह गए. वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यूजर्स इस पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में सलवार-शूट पहने मोनालिसा ने अपनी एनर्जी और एक्सप्रेशन से हर किसी को इंप्रेस कर दिया.

यहां देखें वीडियो

फैंस का रिएक्शन: बस देखते ही रह गए (monalisa ke dance ka viral video)

मोनालिसा के एनर्जेटिक डांस वीडियो ने इन दिनों फैंस को दीवाना बना रखा है. Instagram अकाउंट पर इस रील को शेयर किया गया है, जिसमें वे खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका यह डांस वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज़ बटोर चुका है. फैंस इस वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशंस की तारीफ कर रहे हैं. मोनालिसा की इस रील पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘Wow! ये वीडियो तो बार-बार देखने लायक है.’ तो वहीं कुछ फैंस ने कहा, ‘मोनालिसा का एक्सप्रेशन गेम हमेशा टॉप पर होता है.’  

रातों-रात वायरल हुई रील, बढ़ते जा रहे व्यूज (Viral Girl Monalisa)

यह वीडियो सिर्फ कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और #ChudiyaKhanakGayi, #MonalisaDance, #BollywoodReels जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार लाइक्स, कमेंट्स और शेयर बढ़ते जा रहे हैं.

एक और वीडियो (monalisa new reel)

एक और वायरल रील में मोनालिसा अपना हालचाल बताती नजर आ रही हैं. वह कहती है कि, ‘वो इस समय में मध्य प्रदेश के इंदौर के आसपास है और ठीक है.’ साथ ही वह बताती हैं कि, वह थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई भी कर रही हैं. वह कहती हैं कि, उसके मम्मी गुजरात गई हैं और वह इंदौर के आसपास अपने बड़े पापा के साथ रुकी हुई है.

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp