महाकुंभ की अच्छी व्यवस्था से खुश हैं श्रद्धालु, पीएम मोदी और सीएम योगी का किया धन्यवाद
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां पर राज्य सरकार द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. एक प्रदर्शनी में राज्य के पर्यटन, खान-पान, हस्तशिल्प और ग्रामीण पर्यटन को दर्शाया गया है. इसके अलावा, यह प्रदर्शनी ‘एक जिला, एक उत्पाद’ पहल को बढ़ावा देती है, जिसमें विभिन्न जिलों के अनूठे उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल शामिल हैं. महाकुंभ में उत्तर प्रदेश की प्रदर्शनी देखने आई एक श्रद्धालु ने कहा, “व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और सब कुछ अच्छी तरह से मैनेज है. हमें कोई कठिनाई नहीं हो रही है और यहां का माहौल वाकई अद्भुत है. मैं पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहती हूं.”
“पीएम ने देश के लिए बहुत किया”
प्रदर्शनी देखने आई एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “गंगा में डुबकी लगाते समय मेरी आंखों में आंसू आ गए. यहां सुरक्षा और सफाई बेहतरीन है. इस प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित उत्पाद और अन्य वस्तुएं अद्भुत हैं, और कीमतें भी उचित हैं. मैं पश्चिम बंगाल से आई हूं और मैंने पहली बार ऐसी प्रदर्शनी देखी है. कोलकाता में काफी महंगी चीजें मिलती हैं, लेकिन यहां पर काफी सस्ती चीजें मिल रही हैं. यहां का अनुभव काफी अच्छा है. पीएम मोदी ने देश के लिए बहुत किया है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.”
“भीड़ को अच्छी तरह से नियंत्रित किया”
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि राज्य सरकार ने यहां पर भीड़ को अच्छी तरह से नियंत्रित किया है. योगी सरकार ने बहुत ही भव्य महाकुंभ का आयोजन किया है. एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करना चाहती हूं कि यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. यहां पर प्रदर्शनी में पीएम मोदी की स्टार्टअप क्रांति देखने को मिल रही है. बहुत ही सस्ते दामों पर चीजें मिल रही हैं. महाकुंभ से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
9 साल में बनकर तैयार हुई थी ये फिल्म, 90 करोड़ था बजट, बॉक्स ऑफिस पर हुई ऐसी फेल कि एक्टर को आज तक है फिल्म करने का मलाल
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
आज क्या बनाऊं: सिर्फ 15 मिनट में बनाकर तैयार हो जाती है पापड़ ये सब्जी, नोट करें रेसिपी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
‘मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं’, सिंगर की पत्नी ने दर्ज कराया था मुकदमा: फैमिली कोर्ट में पेश हुए उदित नारायण
February 21, 2025 | by Deshvidesh News