मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ छैया छैया 2 बनाने का फराह खान ने किया वादा, पहले कर दिया था रिजेक्ट
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

मलाइका अरोड़ा के करियर को एक गाने छैया छैया ने उठा दिया था. उनका ये गाना आज भी हिट है. मलाइका अरोड़ा आज भी कई प्रोग्राम्स में इस गाने पर परफॉर्म करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो इस गाने के लिए पहली पसंद नहीं थीं. मलाइका अरोड़ा से पहले शिल्पा शिरोडकर को ये गाना ऑफर किया गया था मगर उन्हें बाद में ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि उनका वजन ज्यादा है. अब कोरियोग्राफर फराह खान ने शिल्पा को वादा किया है कि वो जब भी छैया छैया 2 बनाएंगी तो उनके साथ ही बनाएंगी.फराह ने अपने व्लॉग में इस बारे में कहा है.
इस वजह से किया रिजेक्ट
फराह खान ने स्वीकार किया कि उन्होंने दिल से के छैया छैया गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर को इसलिए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उन्हें शिल्पा 100 किलो की लग रही थीं. अब फराह ने शिल्पा के साथ एक नया व्लॉग शूट किया है, जहां उन्होंने इस टॉपिक पर फिर से चर्चा की और शिल्पा से वादा किया कि अगर वो कभी छैया छैया 2 बनाएंगी, तो वे जरूर उन्हें कास्ट करेंगी. फराह हाल ही में शिल्पा के घर अपने शो के लिए गई थीं. जहां पर उन्होंने शिल्पा के लुक की तारीफ भी की.
शिल्पा ने दिलाई याद
जैसे ही फराह ने शिल्पा की तारीफ की तो शिल्पा ने उन्हें अपने बयान की याद दिलाई. जहां फराह ने दावा किया था कि शिल्पा कम से कम 100 किलो की थीं. इसलिए मैंने सोचा ‘वह ट्रेन पर कैसे चढ़ेगी?’ और अगर वह चढ़ती हैं, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे? दोनों महिलाओं ने इस कमेंट पर हंसते हुए इसे टाल दिया और फराह ने उन्हें वादा किया कि अगर कभी “छैया छैया 2” बनाई जाएगी, तो वह जरूर उन्हें कास्ट करेंगी. शिल्पा ने कहा- मैं ट्रेन पर होंगी और वहां डांसर और शाहरुख भी होंगे.
हाल ही में शिल्पा ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें मोटापे के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने कहा, मुझे हमेशा बुरा लगेगा कि मुझे छैया छैया नहीं मिला लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया और वह अभी भी मुझे नवाज रहे हैं. यही मेरे लिए काफी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका में TikTok की सर्विस बंद, प्ले-स्टोर्स से हटाया गया; कंपनी को अब ट्रंप से राहत की उम्मीद
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
30000000…. जारी, महाकुंभ में आस्था का ऐसा सैलाब, डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ पार
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर क्यों की जाती है मां सरस्वती की पूजा, यहां जानिए पूजा का विधान और मंत्र
January 31, 2025 | by Deshvidesh News