ममता कुलकर्णी ने सेमी-न्यूड फोटोशूट पर कहा- मैं नौवीं क्लास में थी, सेक्स या न्यूडिटी के बारे में कुछ नहीं जानती थी…
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

नब्बे के दशक मे पर्दे पर आईं ममता कुलकर्णी ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने गानों और फोटोज के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने एक ऐसा फोटोशूट करवाया था. जिसके मैगजीन में छपते ही हर तरफ उनके ही चर्चे सुनाई दे रहे थे. चर्चे होना भी थे, क्योंकि उस दौर के लिहाज से वो फोटोशूट बहुत ज्यादा सिजलिंग था. इस फोटोशूट में ममता कुलकर्णी सेमी न्यूड थीं. उस फोटोशूट में उन्होंने अपर बॉडी को अपने हाथों से कवर किया था और सिर्फ जींस पहना था. इस फोटो शूट पर ममता कुलकर्णी ने अब जाकर बात की है. चलिए जानते हैं अपनी सफाई में उन्होंने क्या कहा.
ममता कुलकर्णी की सफाई
ममता कुलकर्णी ने अपने नब्बे के दशक में हुए फोटोशूट पर बात की है. ममता कुलकर्णी ने उस फोटोशूट के मामले में खुद को बेहद नादान बताया है. उन्होंने बताया कि जिस वक्त वो फोटोशूट हुआ था तब सिर्फ नवीं क्लास में थीं. उन्हें तब इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि फिजिकल रिलेशनशिप क्या होती है और न्यूडिटी क्या होती है. उन्होंने कहा कि उन्हें फोटोशूट करने वालों ने डेमी मूर की एक फोटो दिखाई थी. जिसे देखकर उन्हें बिलकुल नहीं लगा था कि वो वल्गर हो सकती है. इसलिए वो उस फोटोशूट के लिए तैयार हो गई थीं. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्में करने के लिए उन्होंने कभी कंप्रोमाइज नहीं किया. वो आज भी वर्जिन ही हैं.
गानों पर क्या कहा
ममता कुलकर्णी ने उनके कुछ गानों पर भी सफाई दी. उनसे पूछा गया कि उन दिनों में वो छत पर सोया था बहनोई जैसे गाने करने को क्यों तैयार हुईं. इस बात पर भी ममता कुलकर्णी ने नादामी दिखाई. उन्होंने कहा कि उन दिनों उनका ध्यान सिर्फ गाने की स्टेप्स पर ही हुआ करता था. बोल क्या हुआ करते थे ये समझने में उनकी कोई रुचि नहीं हुआ करती थी. इसलिए गाने के मीनिंग क्या हैं ये वो समझ ही नहीं पाईं. आपको बता दें कि किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर की उपाधि छिनने के बाद ममता कुलकर्णी इन दिनों फिर खबरों में बनी हुई हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
EPIC नंबर एक जैसा होने का मतलब फर्जी मतदाता नहीं… विपक्ष के आरोपों पर EC का जवाब
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
मधुर भंडारकर की ‘इंदु सरकार’ में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस शोबिज छोड़ बनीं साध्वी, रह चुकी है मिस वर्ल्ड टूरिज्म, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण क्या हैं? यूरिक एसिड बढ़ने के कारण, इलाज और होम रेमेडीज, जानिए यूरिक एसिड कैसे कम करें
March 3, 2025 | by Deshvidesh News