Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- 25 सालों से साध्वी हूं. 

February 10, 2025 | by Deshvidesh News

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- 25 सालों से साध्वी हूं.

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है. ममता ने अपने इस्तीफे के कारणों को बताते हुए कहा कि किन्नर अखाड़े में उनको लेकर विवाद है. इसके चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है. ममता कुलकर्णी ने यह भी कहा कि वह 25 साल से साध्वी हैं और आगे भी साध्वी ही रहेंगी.

वीडियो में ममता कुलकर्णी ने कहा कि मैं किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं. मैं बचपन से ही ‘साध्वी’ रही हूं और आगे भी रहूंगी. हालांकि, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर विवाद हो गया. लक्ष्मी त्रिपाठी ने ही ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया था. फिर ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर बनाने पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कार्रवाई हुई थी.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और अर्धनारीश्वर धाम की प्रमुख हिमांगी सखी को ममता कुलकर्णी ने अपने इस्तीफा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही गलत आलोचना और आरोपों से परेशान होकर इस्तीफा दे रही हूं. उन्होंने कहा है कि किन्नर अखाड़े में पैसे लेकर महामंडलेश्वर बनाए जा रहे हैं. उनसे भी दो लाख रुपए मांगे गए थे. हालांकि, उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया.

ममता कुलकर्णी ने पांच मिनट के वीडियो संदेश में कहा है कि आखिरकार उनके महामंडलेश्वर बनने से तमाम लोगों को दिक्कत क्यों हो रही है. क्यों लोगों ने कोहराम मचा कर रख दिया है. वह तो 25 साल पहले ही साध्वी बन चुकी हैं. ममता कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनपर बेवजह निशाना साधा जा रहा है. इसी से परेशान होकर वह अब महामंडलेश्वर की पद छोड़ रही हैं 
 

ममता कुलकर्णी ने बीते 24 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गृहस्थ जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की थी. ममता कुलकर्णी ने गंगा में डुबकी लगाई थी और गंगा के तट पर अपना पिंडदान किया.

1992 में बॉलीवुड में किया डेब्यू
ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘तिरंगा’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ नाना पाटेकर भी थे. फिर उन्होंने ‘आशिक’, ‘आवारा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘वक्त हमारा है’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. ममता कुलकर्णी ने शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है. उनकी आखिरी मूवी ‘कभी तुम कभी हम’ रही, जो साल 2002 में रिलीज हुई थी.

ममता ने काफी पहले संन्यास ले लिया था. वो साध्वी की जिंदगी जी रही थीं. हाल ही में वो 24 साल बाद भारत लौटी हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp