मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED को मिली मुकदमा चलाने की मंजूरी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी को मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक- पिछले सप्ताह गृहमंत्रालय ने राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी थी.
गृह मंत्रालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए राष्ट्रपति से अभियोजन मंजूरी देने का अनुरोध किया था. प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर, इस मामले में सत्येन्द्र कुमार जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत पाए गए थे. इसलिए, अदालत में मामले को आगे बढ़ाने के लिए अभियोजन मंजूरी के लिए अनुरोध किया गया था.
सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने 2015-2016 में फर्जी कंपनियों के जरिए कथित तौर पर 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.
वहीं, 18 अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत ने सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी थी. अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए ‘ट्रायल में देरी’ और ‘लंबे समय से क़ैद’ में होने का जिक्र किया था.
सत्येंद्र जैन हाल ही में सम्पन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उतरे थे. पार्टी ने उन्हें शकूर बस्ती सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करनैल सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शरीर में विटामिन डी की कमी क्यों हो जाती है? कैसे समझें कि Vitamin D Deficiency हो गई है? जानें इसे ठीक करने का उपाय
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
इस एक्ट्रेस की मौत ने बदली फिल्म की तकदीर, दो महीने पुरानी फिल्म देखने के लिए लगी लाइनें, आज भी नहीं इसका कोई तोड़
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 87 रुपये पर पहुंचा
February 3, 2025 | by Deshvidesh News