मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए मोदी सरकार ने जमीन चिह्नित की, परिवार को दी जानकारी
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

Manmohan Singh’s Memorial: मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्मृति परिसर में मनमोहन सिंह मेमोरियल के लिए डेढ़ एकड़ जमीन चिह्नित किया है. ये जमीन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि के ठीक बगल में है. आवास और शहरी मंत्रालय ने इस संबंध में मनमोहन सिंह के परिवार से संपर्क किया है. इसके साथ ही ये भी बताया है कि जमीन अलॉट होने के लिए परिवार को एक ट्रस्ट बनाना होगा. बगैर ट्रस्ट जमीन अलॉट नहीं किया जा सकता.
इस महीने की शुरूआत में ही मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्मृति परिसर का दौरा किया था.
मनमोहन सिंह के परिवार को जमीन देखने के लिए कहा गया है. अभी परिवार के लोगों ने इस बारे में अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दिया है. अभी परिवार के सदस्य इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि वो किस तरह का मेमोरियल बनाना चाहते हैं.
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे. यहां तक की मनमोहन सिंह के निधन के बाद ही इस मामले पर दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. जबकि खुद पीएम मोदी से लेकर केंद्र सरकार के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
तुलसी की परिक्रमा करते समय करें इस मंत्र का जाप, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, मिलेगा आशीर्वाद
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
लगातार कंप्यूटर और मोबाइल देखने से आंखों में होने लगी है जलन तो अपनाएं ये नुस्खे
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
Emergency Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन ताश के पत्ते की तरह ढेर हुई कंगना की फिल्म, कमाए बस इतने लाख
January 22, 2025 | by Deshvidesh News