मणिपुर में असॉल्ट राइफल लेकर फुटबॉल खेलते दिखे लोग, वीडियो वायरल
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

मणिपुर के कांगपोकपी जिले से एक फुटबॉल मैच के दौरान में ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख यकीनन आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ी असॉल्ट राइफल हाथों में लिए फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं. यह वीडियो एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसके बाद ये वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है.

राइफल्स के साथ फुटबॉल खेलते दिखे लोग
वीडियो में फुटबॉल किट पहने एक दर्जन लोग एके और अमेरिकी मूल की एम सीरीज की असॉल्ट राइफलें लेकर फुटबॉल को किक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. राइफल्स की बैरल के चारों ओर लाल रिबन बंधे हुए हैं. वीडियो में दिख रहे इवेंट पोस्टर में जगह को (बाएं) नोहजांग किपगेन मेमोरियल प्लेग्राउंड, के गमनोम्फाई बताया गया है. मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक गांव है जिसे स्थानीय लोग ‘गमनोम्फाई’ के नाम से पहचानते हैं, जो राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 30 किलोमीटर दूर है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो
फुटबॉल जर्सी के सामने की तरफ ‘Sanakhang’ शब्द लिखा हुआ है, और एके असॉल्ट राइफल ले जाने वाले लोगों में से एक की जर्सी के पीछे ‘गिन्ना किपगेन’ नाम लिखा हुआ है. वह खिलाड़ी नंबर 15 है. वीडियो में दिख रहे इवेंट पोस्टर पर लिखे टेक्स्ट से पता चलता है कि फुटबॉल मैच 20 जनवरी को शुरू हुआ था. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, नम्पी रोमियो हंसोंग ने इंस्टाग्राम वीडियो को हटा दिया, जिसमें वॉटरमार्क ‘कुकीलैंड’ और उनके नाम का हैशटैग था.

हंसोंग, के 11,000 फॉलोअर्स है. उसने बाद में इंस्टाग्राम पर फुटबॉल मैच का एक छोटा वीडियो पोस्ट किया – जिसमें हमलावरों के पास असॉल्ट राइफलें नहीं थीं. यूट्यूब चैनल, पर 1.09 लाख सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने लगभग छह मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पहले तीन सेकंड में बंदूकधारी लोग दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो उन्होंने पहले वाले वीडियो से लिया था, जिसे उन्होंने हटा दिया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राजस्थान में कांग्रेस क्यों गर्म? विधानसभा घेराव की तैयारी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी हो सकते हैं शामिल
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
पेट से लेकर ब्लड प्रेशर तक की दिक्कत को दूर करता है यह चुटकीभर पाउडर, बीमारियां छू भी नहीं पाएंगी
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
चौदहवीं का चांद की एक्ट्रेस के नाम को गुरुदत्त ने बताया था नॉन ग्लैमरस, बदलने की दी सलाह तो 16 साल की हीरोइन ने की थी बोलती बंद
January 14, 2025 | by Deshvidesh News