भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार, देखिए जरा हार जाएंगे दिल
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में MG मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार साइबरस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च की है. इस EV में कई उन्नत फीचर्स शामिल हैं, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत अभी तक घोषित नहीं की है. MG मोटर्स ने बताया कि इसकी प्री-रिजर्वेशन आज से शुरू हो रही है, जबकि बुकिंग मार्च में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

नई MG साइबरस्टर एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक कार है, जो स्पोर्ट्स कार के डिजाइन के साथ पेश की गई है. यह 2-सीटर कन्वर्टिबल कार पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें सिजर डोर डिजाइन दिया गया है. कार में आगे की ओर LED हेडलाइट्स और 19-इंच के अलॉय व्हील्स शामिल हैं. पीछे की ओर कनेक्टेड LED लाइट्स और एरो शेप्ड LED टेललाइट्स का भी आकर्षक डिजाइन है. रिपोर्ट के मुताबिक ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी.

नई साइबरस्टर के इंटीरियर्स में स्पोर्ट्स कार की फिनिशिंग दी गई है, जो स्पोर्टी रेड/ब्लैक कलर थीम में उपलब्ध है. इस कार की प्रमुख हाइलाइट्स में पैनोरमिक ट्रिनिटी डिस्प्ले (दो स्क्रीन वाला ड्राइवर क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम), डैशबोर्ड-माउंटेड ड्राइवर गियर सिलेक्टर और बकेट स्टाइल स्पोर्टी ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटें शामिल हैं.
साइबरस्टर में 77 kWh बैटरी पैक यूनिट दी गई है, जिसे 509 bhp और 725 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाले शक्तिशाली मोटर्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा बेहतर एयरोडायनामिक्स और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए इसमें डुअल मोटर सेटअप भी शामिल है. यह बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 580 किमी की रेंज प्रदान करने का दावा करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
तेलंगाना में रमजान पर कर्मचारियों को मिलेगी एक घंटे पहले छुट्टी, भाजपा ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
नसों में जम गया है चिपचिपा कॉलेस्ट्रोल तो अदरक को इस तरह खाना कर दीजिए शुरू, पिघलने लगेगा Bad Cholesterol
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार में ‘डीके टैक्स’ के सहारे चल रही है सरकार… तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा आरोप
January 10, 2025 | by Deshvidesh News