Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

‘भाइयों को जलन होती थी…’ सोनाक्षी सिन्हा ने जुड़वा भाई लव-कुछ के बारे में कही ये बात 

March 2, 2025 | by Deshvidesh News

‘भाइयों को जलन होती थी…’ सोनाक्षी सिन्हा ने जुड़वा भाई लव-कुछ के बारे में कही ये बात

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों चर्चा में हैं, जिसका कारण उनकी पर्सनल लाइफ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने घर में कर्फ्यू और पति जहीर इकबाल से शादी के बारे में चर्चा की. वहीं अब हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने हॉटरफ्लाई से बातचीत में अपने जुड़वा भाईयों लव और कुछ सिन्हा के साथ बचपन की कुछ यादें शेयर कीं और बताया कि वह सबसे छोटी थीं इसलिए उन्हें सबका प्यार घर में मिलता था. वहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक्ट्रेस के भाई उनसे अक्सर जलन महसूस करते थे, जिसके कारण वह उन्हें पिटते भी थे. 

एक्ट्रेस ने कहा, मैं सबसे छोटी, घर की लड़की तो सबसे लाडली. तो भाईयों को जलन भी तो होती थी. तो मुझे पड़ती थी. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से इंटरफेथ शादी की थी, जिसमें उनके परिवार और खास दोस्त शामिल होते हुए नजर आए थे. जहां सोनाक्षी के माता-पिता पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने कन्यादान की रस्में निभाई थीं तो वहीं कई एक्ट्रेस के भाई फंक्शन से गायब नजर आए थे. हालांकि कुश सिन्हा कुछ सेरेमनी में नजर आए थे. लेकिन लव सिन्हा ने पूरी शादी में शामिल ना होने का फैसला लिया था. 

इसके कारण काफी चर्चा हुई थी कि भाई-बहन के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा. लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शादी में शामिल ना होने का कारण बताते हुए लिखा, “मैं क्यों नहीं गया और कुछ लोगों से क्यों नहीं मिलूंगा, इसके कारण बहुत साफ हैं, चाहे कुछ भी हो. मुझे खुशी है कि मीडिया के किसी सदस्य ने पीआर टीम द्वारा प्रस्तुत की जा रही क्रिएटिव स्टोरी पर भरोसा करने के बजाय अपनी रिसर्च की.”  अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैंने इसमें शामिल न होने का फैसला क्यों किया. मेरे ख़िलाफ़ झूठे आधार पर ऑनलाइन अभियान चलाने से यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा पहले आता है.”
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp