भगदड़ के बाद जागी सरकार! देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कंट्रोल के लिए अब नया फॉर्मूला लागू
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को रात में हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद रेल मंत्रालय ने जांच कमेटी बनाई है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. इस बीच रेल मंत्रालय ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए तीन महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला किया है.
1. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा कि है कि देश के 60 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया स्थापित किए जाएंगे. यह होल्डिंग एरिया यात्रियों को उनकी ट्रेन के आगमन तक प्रतीक्षा करने के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान प्रदान करेगा. इस व्यवस्था के तहत, यात्रियों को पहले होल्डिंग एरिया में बैठाया जाएगा और जब उनकी ट्रेन आएगी, तभी उन्हें प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी. यह व्यवस्था प्लेटफार्म पर भीड़ को कम करने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेगी.
रेलवे ने कुछ स्टेशन के नाम बताए है जहां पर ये होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार स्टेशन, लखनऊ, वाराणसी, मुगलसराय, कानपुर, झाँसी, पटना, दरभंगा, आरा, मुंबई, सूरत, सोनपुर, बंगलौर, हावड़ा, मालदा और अन्य.
रेल मंत्री ने बताया कि, छट पूजा के दौरान दिल्ली में बनाये गए होल्डिंग एरिया सफल रहा. ऐसा ही होल्डिंग एरिया महाकुंभ के किए प्रयागराज में बनाया भी है. इसी तरह का देश के 60 स्टेशनों पर बनाया जाएगा.
2. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि रेलवे जल्द ही एक जागरूकता अभियान चलाएगा जिसमें यात्रियों को रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर न बैठने के लिए कहा जाएगा. यह अभियान इसलिए शुरू किया जा रहा है क्योंकि अक्सर यात्री सीढ़ियों पर बैठ जाते हैं, जिससे प्लेटफार्म पर आने और जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. सीढ़ियों पर भीड़ को कम करने से भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है.
3. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि रेल मंत्रालय 6 महीने के लिए एक विशेष अभियान चलाएगा, जिसमें यात्रियों, प्लेटफार्म पर काम करने वाले कर्मचारियों, स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों और अन्य लोगों की राय और सुझाव लिए जाएंगे. इस अभियान के दौरान, रेलवे यात्रियों और अन्य हितधारकों से फीडबैक प्राप्त करेगा और इसके आधार पर बड़े स्तर पर बदलाव किए जाएंगे. इसके अलावा, रेलवे तकनीकी समस्याओं का समाधान भी इस फीडबैक व्यवस्था के माध्यम से करेगा.
भीड़ नियंत्रण के लिए बनाना होगा मैन्युअल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए घटना के बाद रेलवे सूत्रो ने बताया की रेलवे में बड़े स्तर पर भीड़ नियंत्रण की ट्रेनिंग दी जाएगी. सूत्र बताते है की रेलवे में भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाए? इसको लेकर रेलवे के मैन्युअल बनाया जाएगा. रेलवे अपने ऑपरेटिंग मैन्युअल में बदलाव करेगा ताकि इस तरह के घटना से निपटने में मदद मिले.
कैश मदद पर आया रेलवे का जवाब?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के बाद रेलवे ने मृतकों और घायलों को कैश मदद प्रदान की. इसे लेकर उठे सवालों पर रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भगदड़ जैसी घटनाओं के बाद कैश मदद देना एक आम प्रक्रिया है, जिसमें नियमों का उल्लंघन नहीं होता. उन्होंने कहा कि रेलवे की पहली जिम्मेदारी लोगों की मदद करना है, इसलिए उन्हें कैश देकर मदद की गई. रेलवे की दैनिक आय 600 करोड़ रुपये है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आप भी रात में 11 बजे सोते हैं? जानिए इसका आपके शरीर पर क्या पड़ता है असर
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
New Income Tax Bill 2025: टैक्स सिस्टम होगा आसान और पारदर्शी, टैक्सपेयर्स को मिलेगी ये राहत
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
रणवीर अलाहबादिया को गर्लफ्रेंड ने किया अनफॉलो, इंडियाज गॉट लेटेंट की वजह से मुश्किलों में आया रिलेशनशिप ?
February 12, 2025 | by Deshvidesh News