Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

बॉलीवुड के बादशाह पर भारी पड़ी 23 साल की एक्ट्रेस, इस मामले में कर डाला शाहरुख खान को पीछे 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड के बादशाह पर भारी पड़ी 23 साल की एक्ट्रेस, इस मामले में कर डाला शाहरुख खान को पीछे

बॉलीवुड में रह कर शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी को मात दे पाना अब तक किसी के लिए संभव नहीं हो सका है. फिल्मी दुनिया में उनकी इसी पॉपुलैरिटी और शौहरत की वजह से उन्हें किंग का दर्जा भी दिया गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि बॉलीवुड के इस किंग पर एक नई नवेली एक्ट्रेस भारी पड़ गई है. जिसकी उम्र भी शायद किंग खान के तजुर्बे से काफी कम होगी. ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को भी मात दे रही है. जिसकी उम्र केवल 23 साल की है. चलिए बताते हैं इतनी कम उम्र की ये एक्ट्रेस कम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शाहरुख खान पर कैसे भारी पड़ी हैं.

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

पहले तो ये जान लीजिए कि ये एक्ट्रेस कौन हैं जो किसी फील्ड में शाहरुख खान पर भारी पड़ गई हैं. इनका नाम है जन्नत जुबेर. जिन्हें आप टीवी पर की बार देख चुके हैं. जन्नत जुबेर ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में शाहरुख खान को बड़ी शिकस्त दी है. आपको बता दें कि शाहरुख खान और जन्नत जुबेर दोनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. जिसकी वजह से इंस्टाग्राम पर दोनों के जबरदस्त फॉलोअर्स हैं. खबर बनाने तक इस गिनती में अब जन्नत जुबेर 49.7 मिलियन तक पहुंच गई हैं. जबकि शाहरुख खान के फॉलोअर्स की संख्या 47.7 मिलियन हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो जन्नत जुबेर के फॉलोअर्स की संख्या शाहरुख खान के मुकाबले 2 मिलियन ज्यादा है.

इन सीरियल्स में दिखीं एक्ट्रेस

जन्नत जुबेर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पिक्स और वीडियोज शेयर करती हैं. वो अपने भाई के साथ भी फनी वीडियोज बनाती हैं. आप उन्हें टीवी पर फुलवा और तू आशिकी जैसे शोज में देख चुके हैं. इन शोज में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईँ थीं. इसके अलावा वो खतरों के खिलाड़ी 12 में दिखीं. लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के फर्स्ट सीजन में भी उन्होंने अपने टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता. रानी मुखर्जी की लीड रोल वाली फिल्म हिचकी में भी जन्नत जुबेर अहम रोल में दिखीं थीं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp