बॉलीवुड एक्टर्स को कब-कब मिली धमकी, किन एक्टर्स पर हुए हैं हमले
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घर में चोरी के इरादे से घुसे अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि डॉक्टरों ने हाल ही में जानकारी दी है कि वो अब खतरे से बाहर हैं. वहीं इस मामले में बांद्रा पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है. हालांकि, यहां आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया हो या फिर जान से मारने की धमकी मिली हो.
इन बॉलीवुड एक्टर्स को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इतना ही नहीं 2024 में सलमान खान के घर पर गोलियां भी चलाई गई थीं और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और साथ ही उन्होंने अपने लिए विदेश से बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगाई थी. सलमान खान को पिछले काफी वक्त से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
शाहरुख खान

सलमान खान के बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया था और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. जानकारी में सामने आया था कि उन्हें धमकी भरा कॉल रायपुर से किया गया था. साथ ही पुलिस ने इसके बाद उनकी और उनके घर मन्नत के बाहर भी सुरक्षा को कड़ा किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exit Poll का ‘चाणक्य’ दिल्ली में किसकी बना रहा सरकार, यहां जानिए क्या है भविष्यवाणी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
बेकार समझ कर फेंक देते हैं लहसुन के छिलके, तो जान लें इसके चमत्कारी फायदे
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा, 12 फरवरी को संभव, लेटेस्ट अपडेट्स देखें
February 6, 2025 | by Deshvidesh News