बेवजह हॉर्न बजाने वाले बस ड्राइवरों को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, पब्लिक बोली- सही नहीं है, लेकिन मज़ा बहुत आया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

गाड़ी में हॉर्न इसीलिए होता है कि आप अपने आगे चल रही गाड़ी को अलर्ट कर सकें. लेकिन कुछ लोगों ने इसको मज़ाक बना रखा है, खासतौर पर बस और ट्रक ड्राइवरों ने. वो अक्सर सड़क पर चलते हुए बिना मतलब और बेवजह ही गाड़ी का हॉर्न बजाने लगते हैं. कई बार तो आसपास से गुज़र रहे वाहनों से जा रहे और पैदल जा रहे लोग डर भी जाते हैं, जब गाड़ी का हॉर्न अचानक बजता है. क्योंकि बस और ट्रक के हॉर्न की आवाज़ काफी तेज़ और कर्कश होती है. जिससे पब्लिक को काफी परेशानी होती है.
ऐसे में कर्नाटक के एक पुलिसवाले ने जब ड्राइवरों को बेवजह तेज़ हॉर्न बजाते हुए पकड़ा, तो उन्हें ऐसी सजा दी कि उसको बहुत बढ़िया सबक भी मिल गया. इस सबक के पीछे की वजह इंटरनेट यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है. और लोग उस पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिसा वाला बस ड्राइवर को नीचे उतारकर उसे अपने कान बस के बोनट पर हार्न वाली जगह पर लगाने के लिए कहता है. जब बस वाला बोनट के पास कान लगाता है, तो पुलिस वाला हॉर्न बजाकर उसे सुनाता है और इस तरह वो ड्राइवर को सबक सिखा कर ये एहसास दिलाता है कि उसके तेज़ हॉर्न बजाने से लोगों को कितनी परेशानी होती है.
देखें Video:
Traffice police gives a perfect treatment for honking.pic.twitter.com/vdzvwj8Dtd
— Vije (@vijeshetty) January 20, 2025
ट्रैफिक पुलिसवाले की दो बस ड्राइवरों को दी गई यह सजा, सिर्फ सजा नहीं बल्कि उन ड्राइवरों के लिए सबक भी है कि वह दोबारा ऐसा काम न करें. करीब 1 मिनट का यह वीडियो इस सजा के इस रचनात्मक पहलू के साथ खत्म हो जाता है. जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर @vijeshetty नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर 8 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स ड्राइवर को ऐसी सजा दिए जाने पर काफी खुश हो रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने सजा देने के इस तरीके को सही नहीं बताया लेकिन, कुछ कहना है कि तरीका गलत है, लेकिन मज़ा तो बहुत आया इसमें. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आ गई सनी देओल की जाट की रिलीज डेट, जानें किस फिल्म से होगी तारा सिंह की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
‘सिंहासन ख़ाली करो कि जनता आती है’ का विवाद अब हाई कोर्ट पहुंचा, बढ़ी कंगना रनौत की दिक्कतें
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
भगदड़ के एक दिन बाद महाकुंभ में क्या-क्या हुआ? कितनी हुई सख्ती, क्या बदला; समझिए
January 31, 2025 | by Deshvidesh News