बेबी जॉन से लेकर इमरजेंसी तक के लिए मिसाल बनी ये फिल्म, 12 दिन में कर डाली बजट से तीन गुना कमाई
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

Madha Gaja Raja Box Office 12: बीते दिनों बेबी जॉन, गेम चेंजर, इमरजेंसी और आजाद जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इनमें से कुछ फिल्मों काफी बड़े बजट की भी थीं, लेकिन अच्छी स्टारकास्ट होने के बावजूद यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं. लेकिन 12 साल बाद रिलीज हुई एक फिल्म ने कमाई के मामले में इन सभी बड़ी फिल्मों को धूल चटा डाली है. इस फिल्म का नाम मधा गजा राजा है. मधा गजा राजा लंबे समय से रुकी हुई फिल्म थी, जो 12 साल बाद पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
मधा गजा राजा एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसमें साउथ सुपरस्टार विशाल लीड रोल में हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हुए हैं और 12 दिनों के अंदर मधा गजा राजा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर डाली है. सैकनिल्क के मुताबिक विशाल की इस फिल्म ने भारत के अंदर 40.76 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
12 साल के इंतजार के बाद रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक रिव्यू और शानदार माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. अपनी खास स्टोरीलाइन की वजह से एक्शन-कॉमेडी फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में संथानम के वन-लाइनर्स भी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. यह फिल्म पहले 2013 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन और वित्तीय समस्याओं के कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. जिसके अब सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. जिसके आने वाले दिनों और अच्छी कमाई करने की संभावना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से टकराएगी ‘रामायणः द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’, जापानी एनीमे ट्रेलर देख फैंस बोले- एक सीट ओम राउत…
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
नेहरू जैकेट और टोपी में दिख रही यह बच्ची है बॉलीवुड की ‘पहली सुपरस्टार’, सबसे ज्यादा लेती थी फीस, कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, पहचाना ?
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
मेरी मां 78 साल की… राष्ट्रपति के लिए ‘बेचारी’ बयान पर घिरीं सोनिया, बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी
January 31, 2025 | by Deshvidesh News