बीजेपी ने अपने ही मंत्री को क्यों भेजा कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है माजरा
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

फोन टैपिंग के मुद्दे पर राजस्थान में भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भेजा गया है. नोटिस में सरकार पर फोन टैपिंग के आरोपों पर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टेपिंग और जासूसी के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए इस बयान से भाजपा के भीतर हलचल मच गई और पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया था.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नोटिस में लिखा गया है कि किरोड़ी लाल मीणा पार्टी के सदस्य होने के साथ-साथ सवाई माधोपुर से भाजपा विधायक और मंत्री हैं. लेकिन उन्होंने सरकार पर गलत आरोप लगाकर पार्टी और सरकार की छवि धूमिल की है. बीजेपी ने इसे पार्टी के संविधान का उल्लंघन बताया है और अनुशासन भंग की परिभाषा में रखा है.
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि मीणा तीन दिन के भीतर जवाब नहीं देते, तो इसे उनकी स्वीकृति माना जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस के जारी होने के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. माना जा रहा है कि भाजपा की इस कार्रवाई से पार्टी में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. अब सबकी नजरें किरोड़ी लाल मीणा के जवाब और भाजपा के अगले कदम पर टिकी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
FASTag से जुड़े नियमों में इस दिन से होने जा रहा बड़ा बदलाव, जुर्माने से बचने के लिए जान लें नए नियम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कार दुर्घटना, एक शख्स की मौत, एक बच्चा घायल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
प्रमोशन पर जा रहे थे एक्टर, चेहरे तक ले आया फैन फोन, गुस्से में किया कुछ ऐसा कि भड़के इंटरनेट यूजर्स
February 24, 2025 | by Deshvidesh News