बिहार : JDU विधायक के कार्यक्रम में हंगामा, पहले धक्का-मुक्की फिर जमकर चली कुर्सियां
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाजितपुर गांव में जेडीयू विधायक के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ है. एक कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी की गई है. विधायक अशोक कुमार चौधरी पर कुंदन राम ने हमला कर दिया. इसके बाद विधायक समर्थक और अंगरक्षक ने अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. विधायक समर्थकों ने कुर्सियां चलाईं. हंगामा और विधायक के साथ धक्का-मुक्की के बाद कुछ समय के लिए पूरे कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल बन गया.
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के बाजितपुर अशोक गांव का है. यहां जदयू विधायक अशोक चौधरी एक मंदिर के निर्माण में चंदा देने पहुंचे थे और उसके बाद ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक युवक पहुंच जाता है और जमकर बवाल काटने लगते हैं. आरोपी युवक ने समारोह में पहले विरोध शुरू किया. उसके बाद मंच पर पहुंचकर विधायक के साथ मारपीट का प्रयास किया और बदसलूकी की.
अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पूरे कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हो रहा है. वहीं, बरियारपुर थाना की पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने के मामले में वह जेल जा चुका है. हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटा था.
वहीं, मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि विधायक के साथ बदसलूकी करने वाले युवक कुंदन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह नशे में था. युवक पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
NDTV Explainer: भारत को दुनिया में अलग पहचान दिलाने वाले संविधान को कुछ यूं किया गया था तैयार… पढ़िए इसके बनने की पूरी कहानी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
हिंडनबर्ग के एंडरसन ने कनाडा के एन्सन फंड के साथ रची साजिश, अब जांच के दायरे में
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ 2025 : 73 देशों के राजनयिक और विदेशी अतिथियों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
February 2, 2025 | by Deshvidesh News