बिहार: समस्तीपुर की एल्युमिनियम फैक्ट्री में विस्फोट, 2 लोगों को उड़े चीथड़े, कई जख्मी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के समस्तीपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. पूसा के वैनी स्थित एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में धमाका हो गया है. हादसे में 2 से 3 लोगों की मौत की खबर है. कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ये धमाका हुआ.
धमाके की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ऐहतिहातन आसपास के इलाके से लोगों को हटाया जा रहा है. फैक्ट्री में धमाके के समय कुल कितने लोग थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
इसी तरह का ब्लास्ट मध्य प्रदेश के जबलपुर की एक ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुआ था. 3 अक्टूबर को हुए इस ब्लास्ट में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जबकि 10 कर्मचारी झुलस गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक,फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हो गया था. ब्लास्ट कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी, इसकी जांच चल रही है.
इससे पहले बिहार के भागलपुर में 1 अक्टूबर 2024 को बम धमाका हुआ था. हबीबपुर थाना क्षेत्र की एक गली में धमाका हुआ था. इसमें 7 साल का एक बच्चा जख्मी हो गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भगदड़ के एक दिन बाद महाकुंभ में क्या-क्या हुआ? कितनी हुई सख्ती, क्या बदला; समझिए
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका का स्वर्ण युग आज से शुरू : 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका के कब्जे के बाद कैसा होगा गाजा? अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News