बिहार के सासाराम में बवाल, 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में 10वीं की परीक्षा के दौरान बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर गोलियां चल गईं. परीक्षा केंद्र में कुछ छात्र दूसरे छात्र की आंसर शीट देखकर नकल करना चाहते थे. लेकिन उनको ऐसा करने नहीं दिया गया. बस इसी बात पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. उनके बीच जमकर बवाल हुआ. पहले मारपीट हुई फिर गोलियां चल गईं. गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र घायल हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहां भारी पुलिस बल तैनात है.
सासाराम में 10वीं के छात्र की हत्या
पुलिस ने हथियार के साथ एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. दिल दहलादेने वाली ये घटना धौदाड़ थाना क्षेत्र की है. मारे गए छात्र का नाम अमित कुमार है. वह 10वीं का छात्र है. ये मामला सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल का है. यहां 10वीं के एग्जाम चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक, एग्जाम के दौरान कुछ छात्रों को दूसरे की आंसर शीट से नकल नहीं करने दी गई तो वे भड़क गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.
नकल नहीं करने देने पर चली गोलियां
देखते ही देखते वहां गोलियां चल गई और एक गोली छात्र अमित कुमार को जा लगी. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. छात्र की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में काफी गुस्सा है. गुस्साएं लोगों ने डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Vitamin P सेहत के लिए क्यों है फायदेमंद, क्या आप जानते हैं ये क्यों है जरूरी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
बढ़े हुए यूरिक एसिड को छानकर बाहर निकाल देते हैं ये ये घरेलू नुस्खे, अपनाएं ये उपाय तो कभी नहीं होगी ये दिक्कत
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
आतंकी भी बेचैन, समझिए पाक के सीने में क्यों चुभ रहा होगा कश्मीर का यह ‘Z’
January 13, 2025 | by Deshvidesh News