बिहार के भागलपुर में कब्र से शवों के सिर काटकर ले जाता है कोई, मामले से इलाके में फैली सनसनी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में कब्रिस्तान में कब्र से शव का सिर काटकर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना प्रखंड क्षेत्र के फाजीलपुर सकरामा पंचायत के अशरफ नगर गांव के उत्तर में स्थित बहियार के पास कब्रिस्तान की है. यहां पर कई कब्र खोदे हुए मिले हैं. लोगों ने देखा कि इन कब्रों के अंदर गाड़े गए शव के सिर गायब हैं, जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
कब्र के अंदर से सिर गायब होने का दावा
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के फाजीलपुर सकरामा पंचायत के असरफनगर गांव के उत्तर में बहियार में स्थित कब्रिस्तान में शव के सिर काटकर ले जाने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई है. इसके बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लाश के सिर काट ले जाने की ये पांचवी घटना है.
इस कब्रिस्तान से पांच लाशों के सिर गायब किए गए हैं. हालांकि, अबतक पता नहीं चल पाया है कि इस घटना को कौन अंजाम दे रहा है. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई लेकिन पुलिस यहां आकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले कई साल से ऐसी घटना हो रही है.
एक व्यक्ति ने बताया कि मैंने करीब 6 महीने पहले अपनी नानी की लाश को दफनाया था लेकिन अब उनके लाश का सिर काटकर लेकर कोई चला गया. उन्होंने बताया कि अक्सर जनवरी के महीनें में ही ऐसी घटना सामने आती हैं. हाल की घटना बीते सोमवार रात की बतायी जा रही है.
इन लोगों के शव से सिर गायब होने का दावा
कब्रिस्तान में जुटे ग्रामीणों ने दावा किया कि पिछले पांच साल के अंदर मोहित मड़ड, बदरुजमा की मां, बीबी अकीमा मुख्तार की सास,आशिक अली की पत्नी,मो. अली की पत्नी के मृत शरीर को दफनाया गया. इनके शव से सिर गायब मिले. सभी सकरामा गांव के ही निवासी थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, ये मेरी गारंटी, जानिए दिल्ली जीतने के बाद क्या बोले पीएम मोदी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ: महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो डालने के लिए दो सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगी आतिशी, 11 बजे जाएंगी LG सचिवालय
February 9, 2025 | by Deshvidesh News