बिना कुछ किए दिन का 35 लाख रुपये कमा रही है ये चीनी इंफ्लुएंसर, खुद बताई पूरी सच्चाई, जानकर लोगों का फूटा गुस्सा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया ने कई कंटेंट क्रिएटर्स को करोड़पति बना दिया है. जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स के फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे उनकी कमाई भी बढ़ती जा रही है. अब एक चीनी इंफ्लुएंसर ने दावा किया है कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी ना करके दिन के 35 लाख रुपये कमा रही है. इस चीनी इंफ्लुएंसर के सोशल मीडिया पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, गु झीझी नामक इंफ्लुएंसर ने एक लाइव स्ट्रीम के दौरान इस मोटी रकम को अपनी ‘कड़ी मेहनत की कमाई’ बताया है. यह मोटी कमाई उसने 9 दिनों यानि 8 से 16 फरवरी के बीच की है. अब सोशल मीडिया पर लोग इस बात से हैरान हैं और नई बहस को जन्म दे दिया है.
कहां से कमा रही इतना पैसा (Chinese Influencer Shocking Income)
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गु ने यह कमाई अलग-अलग प्लेटफार्म से की है, जिसमें एक में से 1.4 मिलियन डॉलर, दूसरे प्लेटफॉर्म पर सात दिनों में 1.2 मिलियन डॉलर कमाए हैं. गु ने बताया, ‘आज, मैंने पूरा दिन बिस्तर पर लेटे हुए बिताया, कुछ नहीं किया और फिर भी 42 हजार डॉलर कमाए. गु ने कहा, जितना आप मुझे अच्छा करते हुए नहीं देख सकते है और मेरी आलोचना करते हैं, मैं उतना ही ज्यादा कमाती हूं, मैं महीने के सैंकड़ों हजार युआन नहीं बल्कि प्रति दिन के इतना कमा रही हूं.
अश्लील हरकत कर आई थी चर्चा में (Chinese Influencer On Social Media)
आपको बता दें, 25 साल की यह इंफ्लुएंसर दक्षिण पूर्वी चीन की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों के चलते विवादों में रहती है. गु उस वक्त सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुई थी, जब उसने एक शॉकिंग स्टंट करते हुए पिंग पोंग बॉल को निगल लिया था. वहीं, गु अपने अश्लील कंटेंट की वजह से भी कई बार ट्रोल भी हुई और उसे सस्पेंशन का भी सामना करना पड़ा. गु ने अपने कंटेंट में कई लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गु को अश्लील हरकत करते हुए देखा गया था. वहीं, गु ने एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यह भी बताया था कि 15 साल की उम्र में झगड़ा करने के चलते उसे ढाई साल की सजा भी सुनाई गई थी.
खुद बताई पूरी सच्चाई (Chinese Influencer Income Revelation)
यह पहली बार नहीं है जब गु ने इस तरह अपनी कमाई का दिखावा किया है. बीते नवंबर में, उसने नानचांग में 2,000 वर्ग मीटर का विला खरीदने के बारे में बताया था, जिसकी अनुमानित लागत 2.7 मिलियन डॉलर से अधिक थी. वहीं, जब गू को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, तो उसने 17 फरवरी को अपनी लाइव स्ट्रीमिंग में बताया कि उसने नफरत करने वालों को भड़काने के लिए ऐसा बताया कि वह बिना कुछ किए इतना कमा रही है. गु ने आगे कहा कि यह उसकी ‘कड़ी मेहनत की कमाई’ है.
आलोचना का शिकार हुई इंफ्लुएंसर (Chinese Influencer faces Backlash)
गु ने आगे कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि मैं अब अपनी कमाई को बार-बार साझा क्यों नहीं करती? हर बार जब मैं ऐसा करती हूं, तो कोई ना कोई समस्या हो जाती है, है ना? यह परेशानी का कारण बनती है, है ना? यह सुर्खियां बनती है, है ना? यही कारण है कि अमीर लोगों को गरीब दिखने का नाटक करना पड़ता है’. उसने कहा, ‘मैंने चोरी नहीं की, मैंने डकैती नहीं डाली, हम जो भी पैसा कमाते हैं, वह कड़ी मेहनत से कमाते हैं, जब मैंने कहा कि मैंने पूरे दिन कुछ नहीं किया, तो इसका मतलब लोगों को भड़काना था, क्या आपको लगता है कि मैं सच में पूरे दिन कुछ नहीं कर सकती? मैंने यह सिर्फ उन नफरत करने वालों को परेशान करने के लिए कहा था’. लेकिन गु को अपने खुलासे से उलटा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
WATCH: जब स्टेज पर धर्मेंद्र ने छुए थे दिलीप कुमार के पैर, SRK को लगाया था गले, ‘ही-मैन’ को मिला था ये अवार्ड
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
एलन मस्क के DOGE ने रद्द की भारत में 1 अरब 80 करोड़ की मतदाता फंडिंग, बीजेपी ने पूछा- किसे होता फायदा?
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
बिना पानी को हाथ लगाए आप लगी सकती हैं पूरे घर में पोछा, यहां जानिए ट्रिक
January 10, 2025 | by Deshvidesh News