बिग बॉस में होते संजय दत्त, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सनी देओल तो किसे नॉमिनेट करते गोविंदा-सलमान, वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जो सिल्वर स्क्रीन के साथ साथ टीवी पर भी अपनी मजबूत प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं. उन्हीं में से एक हैं सलमान खान. सालों से कलर्स पर रियलिटी शो बिग बॉस को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी गजब का है. होस्ट की सीट पर खड़े होकर सलमान खान कभी घर के कंटेस्टेंट को हंसाते हैं तो कभी उनकी खिंचाई भी कर डालते हैं. देखा जाए तो सलमान खान के जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर रखा है. कम ही लोग जानते हैं कि सलमान खान अपने को स्टार की अच्छी खासी नकल भी कर लेते हैं. जी हां बिग बॉस 18 शुरू होने से काफी पहले सलमान खान और गोविंदा ने बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स की ऐसी मिमिक्री कर डाली कि लोग देखते रह गए.
‘शाहरुख खान पर खत्म होगा शो’
बिग बॉस से जुड़े इस वीडियो में सलमान खान और गोविंदा बिग बॉस के लिए कुछ बड़े स्टार को नॉमिनेट करने की माथापच्ची करते दिखते हैं. गोविंदा कहते हैं कि शाहरुख खान को नॉमिनेट करना चाहिए. तब सलमान ने कहा कि ऐसा नहीं कर सकते, अगर शाहरुख हाथ हवा में लहरा कर गाना गाएंगे तो पूरा शो उन्हीं के आस पास खत्म हो जाएगा. इसके बाद गोविंदा संजय दत्त का पोस्टर लेकर कहते हैं कि संजू बाबा को नॉमिनेट करते हैं. तब सलमान ने संजय दत्त की एक्टिंग करते हुए कहा कि अगर संजू बाबा आ गए तो वो यहां गांधीगिरी करेंगे और सब एक दूसरे को जादू की झप्पी देने लगेंगे और शो बंद हो जाएगा. इस पर गोविंदा कहते हैं कि बात में पॉइंट तो है.
अक्षय कुमार तीन महीने घर में रहेगा तो तीन पिक्चर बना लेगा
इसके बाद गोविंदा अक्षय कुमार के नाम का सुझाव देते हैं. तब सलमान खान कहते हैं कि यहां पर ये तीन महीने रहेंगे, इस दौरान तीन पिक्चर निकालेंगे. इसके बाद तीन पिक्चर का मसाला थिएटर में लगेगा, ऐसे में हमारा शो कौन देखेगा. गोविंदा कहते हैं कि ये तो बहुत ही डेंजरस आदमी है. सलमान खान अक्षय कुमार को बहुत ही हार्डवर्किंग बताते हैं. इसके बाद गोविंदा सनी देओल का नाम लेते हैं. सनी देओल का नाम लेते हैं एक जोरदार चीख आती है और सलमान और गोविंदा दोनों ही डर के मारे चीखने लगते हैं. देखा जाए तो सलमान बहुत शानदार कॉमेडी कर लेते हैं.अपने को स्टार को लेकर मजाक करने की उनकी आदत लोगों को बहुत पसंद आती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
माघ गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से होगी शुरू, यहां जानिए घटस्थापना मुहूर्त और पूजा करने का तरीका
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
यूरिक एसिड को निकाल बाहर फेंकना है, तो इस आटे से बनी रोटी का करें सेवन झट से कंट्रोल होगा हाई यूरिक एसिड
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Grammys 2025:: रैपर ने गर्लफ्रेंड के साथ पार कर डाली सारी हदें, पुलिस ने इवेंट से निकाला बाहर
February 3, 2025 | by Deshvidesh News