Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे, महाशिवरात्रि पर घोषित हुई तिथि 

February 26, 2025 | by Deshvidesh News

बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे, महाशिवरात्रि पर घोषित हुई तिथि

बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी खुशखबरी आई है. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर के कपाट खोलने की तारीख घोषित कर दी गई है. इस साल 2 मई से केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे. शुभ मुहुर्त में केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. इसके साथ ही चार धाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी. केदारनाथ धाम में स्थापित ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और पंच केदार में प्रमुख स्थान रखते हैं. हर साल सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण छह महीने के लिए बंद कर दिया जाता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

12 ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम

केदारनाथ देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं. ये 12 ज्योतिर्लिंग देश के अलग-अलग शहरों में हैं, जिनमें गुजरात का सोमनाथ और नागेश्वर मंदिर, आंध्र प्रदेश का मल्लिकार्जुन मंदिर, मध्य प्रदेश का महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर, उत्तराखंड का केदारनाथ मंदिर, महाराष्ट्र का भीमाशंकर और त्रयम्बकेश्वर मंदिर, उत्तर प्रदेश का काशी विश्वनाथ मंदिर, झारखंड का वैद्यनाथ मंदिर, तमिलनाडु का रामेश्वरम और महाराष्ट्र का घुश्मेश्वर मंदिर शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

केदारनाथ धाम से जुड़ी ये मान्यता

प्रसिद्ध केदारनाथ धाम उत्तराखंड के चार धामों में से एक है. केदारनाथ रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है. इस प्राचीन मंदिर के बारे में कहा जाता है कि महाभारत के समय भोले नाथ ने पांडवों को बेल रूप में दर्शन दिए थे. इस मंदिर का निर्माण आदि गुरु शंकराचार्य ने 8वीं-9वीं सदी में करवाया था. चार धाम आने वाले लोग केदारनाथ धाम के साथ गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ के दर्शन करते हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp