बसंत पंचमी पर छात्रों को करना चाहिए यह कार्य जरूर, मां सरस्वती के आशीर्वाद से अव्वल आएगा फिर बच्चा
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Memory Tips To Do On Basant Panchami: बसंत पंचमी हिंदू धर्म के लिए एक ऐसा खास मौका होता है, जिस दिन मां सरस्वती (Maa Sarswati) की विशेष रूप से पूजा होता ही. माता सरस्वती को पूजने वाले ये भी भली भांति जानते हैं कि मां सरस्वती विद्या और ज्ञान की देवी हैं. जिन्हें पूजने से ज्ञान बढ़ता है. इसी मान्यता के साथ बहुत से छात्र छात्राएं और लिखाई पढ़ाई के काम से जुड़े लोग मां सरस्वती का पूजन करते हैं. पर, क्या आप ये जानते हैं कि ज्ञान और खासतौर से याद रखने की क्षमता बढ़ाने के लिए भी बसंत पंचमी का दिन बहुत खास होता है. इस दिन सही तरीके से लिखा गया एक मंत्र मेमोरी पावर (Memory Power) यानी कि याद रखने की शक्ति को बढ़ा सकता है. ये मंत्र उन लोगों के लिए बहुत खास है जो बोर्ड एग्जाम (Board Exam) की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा नीट, जेईईई जैसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए हों. वो भी इस मंत्र को सही तरीके से लिखें तो अपनी मेमोरी को और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सा है ये मंत्र और क्या है उसे लिखने का सही तरीका.
2 या 3 फरवरी कब है सरस्वती पूजा, इस तरह करें पूजन
कौन सा है ये मेमोरी बढ़ाने वाला मंत्र (Mantra To Boost Your Memory)
आप अगर खुद एक स्टूडेंट हैं और इस बात से परेशान हैं कि बार बार याद करने के बाद भी आप कुछ याद नहीं रख पा रहे हैं. या, आप अगर एक पेरेंट हैं और इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं कि आपका बच्चा पढ़ता तो दिन रात है. लेकिन मेहनत के मुताबिक याद रखने के मामले में कमजोर है. तो, आपको ये मंत्र जरूर जानना चाहिए. एस्ट्रो वास्तु एक्सपर्ट दीपा सक्सेना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल वास्तु वी टेरियर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि किस मंत्र की मदद से मेमोरी पावर बढ़ाई जा सकती है. ये सरस्वती मंत्र है ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः. जो याद रखने की ताकत को बढ़ाता है.
इस तरह लिखें मंत्र (Right Way to write Mantra)
एस्ट्रो वास्तु एक्सपर्ट दीपा सक्सेना ने इस वीडियो में मंत्र को लिखने का तरीका भी बताया है. ये मंत्र किसी प्लेन पेपर पर या किसी भी कलर से नहीं लिखना है. बल्कि इसे लिखने का भी खास तरीका है. एस्ट्रो वास्तु एक्सपर्ट दीपा सक्सेना के मुताबिक इस मंत्र को एक चौकोर पीले पेपर पर ही लिखना है. लिखने के लिए लाल रंग की इंक वाला पैन ही यूज करना है.
किस समय लिखें ये मंत्र (Right Time To Write This Mantra)
इस मंत्र को लिखने के लिए खास समय को भी फॉलो करना है. एस्ट्रो वास्तु एक्सपर्ट दीपा सक्सेना की टिप्स के मुताबिक इस मंत्र को सुबह साढ़े नो बजे के बाद ही लिखना है. मंत्र लिखने के बाद उस पेपर को अच्छे से फोल्ड करके मां सरस्वती के चरणों में रखना है. आपको बता दें कि इस साल बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. उसी दिन स्टूडेंट को ये मंत्र लिखना फायदेमंद साबित हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी पत्नी उषा से मुलाकात की
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, जानें क्या था बॉस का रिएक्शन
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, अब 26 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी 8वीं तक की कक्षाएं
February 20, 2025 | by Deshvidesh News