बनने वाले हैं नए AIIMS, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बढ़ेंगी सीटें, कम फीस में डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

MBBS Course: मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे एम्स से पढ़ाई पूरी करें और नौकरी भी वहीं करें. इसके लिए स्टूडेंट्स दिन रात मेहनत भी करते हैं. लेकिन इन सबके बीच समस्या आती है सीटों की, क्योंकि फिलहाल जितनी एम्स संचालित है उनमें लिमिटेड सीटें है. ऐसे में मेडिकल स्टूडेंट्स को एम्स का सपना छोड़ना पड़ता है और अन्य ऑप्शन की तलाश करते हैं. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि आपका सपना अब पूरा हो सकता, क्योंकि कई नए एम्स बनने वाले हैं. नए एम्स बनने से सीटों में भी इजाफा होगा और स्टूडेंट्स अपने मन-पंसद कॉलेज में पढ़ाई कर सकेंगे.
कहां बनने वाले हैं एम्स?
एम्स दरभंगा, बिहार- यहां पर काम चालू है. जल्द ही बिहार में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को यहां पढ़ने का मौका मिलेगा.
एम्स अवंतिपुरा जम्मू-कश्मीर- रिपोर्ट के मुताबिक, यहां काम चालू है.
एम्स रेवारी- यहां पर भी काम जारी है, यहां के मेडिकल स्टूडेंट्स जल्द ही अपने शहर के एम्म में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.
एम्स मणिपुर- मणिपुर में भी AIIMS बनाया जाएगा, जिसकी घोषणा सरकार की ओर से की जा चुकी है. हालांकि अभीतक काम शुरू नहीं हुआ है.
एम्स कोझिकोड, केरला- एम्स बनने के लिए साइट का सलेक्शन हो चुका है. काम शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन सभी एम्स के बनने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स की सीटे भी बढ़ेंगी और स्टूडेंट्स कम फीस में डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा कर सकते हैं.
एम्स की फीस कितनी होती है?
AIIMS में एमबीबीएस (MBBS Fees) की फीस 4228 रु है. जिसमें ट्यूशन फीस लेकर हॉस्टल फीस, मेन्स फीस सहित अन्य तरह की फीस शामिल है. फीस डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CUET UG 2025: एनटीए ने जारी किया वेबसाइट, आने वाला है सीयूईटी यूजी का नोटिफिकेशन
NEET UG 2025: नीट यूजी एग्जाम डेट
मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए नीट यूजी की परीक्षा पास करना जरूरी है. हर साल एनटीए की ओर से एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है. नीट यूजी (NEET UG 2025) की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. 7 मार्च तक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. 4 मई 2025 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-JEE Mains 2025 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल, डायरेक्ट लिंक से फटाफट अप्लाई करें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ससुराल में लड़कियों की खैर नहीं, किचन तक पहुंचा AI,रोटी गोल है या नहीं खोलेगा पोल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
Hello Pooja…यशराज मुखाटे के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाई ऐसी खलबली, कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए ए.आर. रहमान
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
ग्रेटर कैलाश सीट से मिली हार तो समर्थकों के सामने रो पड़े सौरभ भारद्वाज, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
February 10, 2025 | by Deshvidesh News