Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बजट सत्र का छठवां दिन: फिर उठ सकता है भारतीयों की वापसी का मुद्दा, सदन में आज भी हंगामे के आसार 

February 7, 2025 | by Deshvidesh News

बजट सत्र का छठवां दिन: फिर उठ सकता है भारतीयों की वापसी का मुद्दा, सदन में आज भी हंगामे के आसार

Parliament Budget Session 6th Day: संसद के बजट सत्र का आज छठवां दिन है. सत्र का पांचवां दिन बहुत ही हंगामे भरा रहा. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं. भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर आज भी विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है. गुरुवार को भी लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में अमेरिका से लौटे प्रवासी भारतीयों का मुद्दा छाया रहा. विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर विपक्ष के सवाल पर अपना जवाब दिया. 

ये भी पढ़ें- लोकसभा वाले पलटवार मोड में PM मोदी, बोले- बाबा साहेब की बातों से चिढ़ती थी कांग्रेस

(भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर सदन में एस जयशंकर का जवाब)

(भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर सदन में एस जयशंकर का जवाब)

संसद में कल क्या हुआ था?

  • अमेरिका से भारतीयों की वापसी के मद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सुबह 12 बजे तक के लिए दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. 
  • विपक्ष अमेरिका से भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग पर अड़ा हुआ था.
  • गुरुवार दोपहर 2 बजे विदेश मंत्री ने सदन को बताया कि भारतीयों के डिपोर्टेशन का मुद्दा नया नहीं है, यह साल 2009 से होता रहा है. उन्होंने कहा कि भारत कभी भी अवैध आवाजाही के पक्ष में नहीं है. यह देश की सुरक्षा के लिए भी खतरे भरा है.
  •  गुरुवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के मुद्दे को जोरशोर से उठाया था, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
  • हंगामा बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सासंदों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपकी चिंता सरकार के ध्यान में है और यह विदेश नीति का मामला होता है और ये दूसरे देश का विषय है. इसके साथ ही ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की भी अपील की थी. 
(संसद का बजट सत्र)

(संसद का बजट सत्र)

आज भी उठ सकता है भारतीयों की वापसी का मुद्दा

बजट सत्र के छठवें दिन शुक्रवार को भी विपक्ष भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर सरकार को घेर सकता है. दोनों ही सदनों में आज भी माहौल हंगामे भरा रह सकता है. इस दौरान सदन की कार्यवाही बाधित भी हो सकती है. 

आज लोकसभा में क्या-क्या होगा

लोकसभा के पटल पर कई मंत्रालयों से जुड़े मंत्री अहम कागजात रखेंगे. इनमें स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मंत्री प्रतापराव जाधव, श्रीपद येसो नाइक, श्रीमती अनुप्रिया पटेल , कीर्तिवर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर और संजय सेठ रक्षा शामिल हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp