Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बचपन से लेकर पहले मॉडलिंग शूट तक, पुरानी यादों में डूबीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की 15 अनदेखी तस्वीरें 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

बचपन से लेकर पहले मॉडलिंग शूट तक, पुरानी यादों में डूबीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की 15 अनदेखी तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा भले फिल्मों से दूर चल रही हों, लेकिन वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस बार दिग्गज एक्ट्रेस अपनी जिंदगी की पुरानी यादों में डूबी हुई नजर आई हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है और हर तस्वीरें से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन के जरिए पिता की राजदूत बाइक से लेकर अपनी बर्थडे पार्टी सहित अपने पहले मॉडलिंग शूटिंग से जुड़ी यादों को याद किया है. तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा का बचपन से लेकर टीन एज तक की सारी झलक देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं उन्होंने मिस इंडिया बनने की तस्वीर को भी शेयर किया है. इन तस्वीरों को साथ उन्होंने लिखा, ‘जब मैं अपनी फोटो लाइब्रेरी साफ कर रही थी, तो मुझे अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार पल मिले.’

सोशल मीडिया पर उनकी यह सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि प्रियंका फ्रैंक ई फ्लावर्स द्वारा निर्देशित द ब्लफ में नजर आएंगी और इसमें एक्टर कार्ल अर्बन भी हैं. यह 19वीं सदी के कैरिबियन में सेट है और एक महिला समुद्री डाकू की कहानी है, जिसका किरदार प्रियंका ने निभाया है, जिसे अपने परिवार की रक्षा करनी है जब उसके अतीत के पाप उसे पकड़ लेते हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp