फ्री में मौजूद यूट्यूब पर इस फिल्म का नहीं कोई मुकाबला, देख चुके हैं 90 करोड़ से ज्यादा लोग, मिलेगा एक्शन ही एक्शन
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ की मूवीज इन दिनों हिंदी क्षेत्र के बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाती हैं. इससे पहले तक जब पैन इंडिया मूवीज का कल्चर नहीं था. तब भी हिंदी बेल्ट के दर्शक साउथ की मूवीज खूब देखा करते थे. तब उन मूवीज के जरिए एंटरटेन होने का प्लेटफॉर्म था यू ट्यूब. आज भी बहुत सी साउथ इंडियन मूवीज जो हिंदी में रिलीज नहीं होती हैं उनका हिंदी रीमेक यू ट्यूब पर अपलोड होता है और खूब पसंद भी किया जाता है. साउथ इंडियन मूवी स्टार बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की एक फिल्म इस बात का बड़ा उदाहरण बन चुकी है. उनकी फिल्म को यूट्यूब पर इतना पसंद किया जा रहा है कि हिट्स की गिनती बढ़ती ही चली जा रही है.
कौन सी है ये फिल्म ?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, इस फिल्म का नाम है जया जानकी नायक खूंखार. बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की इस फिल्म को यू ट्यूब पर जम कर पसंद किया जा रहा है. फिल्म के व्यूज सुनेंगे तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. इस फिल्म को पांच साल में नब्बे करोड़ से ज्यादा लोग यू ट्यूब पर देख चुके हैं. आप अगर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो पैन मूवीज के चैनल पर जा सकते हैं. जहां 5.7 मिलियन लोगों ने इसे जमकर पसंद भी किया है. और, बात करें कमेंट्स की तो 99 हजार 243 से ज्यादा लोग फिल्म की तारीफ में कमेंट भी कर चुके हैं. फिल्म देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक रोमांटिक एक्शन मूवी है. जिसमें बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की एक्टिंग के काफी फ्लेवर नजर आते हैं. फिल्म गगन और स्वीटी नाम के दो युवाओं की स्टोरी है. जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है. लेकिन स्वीटी के पिता गगन को पसंद नहीं करते हैं. इसके बाद फिल्म में कुछ ऐसे ट्विस्ट आते हैं और इंसिडेंट्स होते हैं कि गगन हमेशा स्वीटी को प्रोटेक्ट करने की कसम खाता है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था बोयापति श्रीनू ने. स्वीटी के किरदार में आपको रकुल प्रीत नजर आएंगी. उनके अलावा जगपति बाबू, सरथ कुमार और प्रज्ञा जायसवाल भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद ललित मोदी को एक बार फिर से हुआ प्यार, वैलेनटाइन डे पर शेयर की नई गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर को किया तलब, यूनुस सरकार ने बॉर्डर पर फेंसिंग को बताया था अवैध
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
इडली खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, इस जगह इडली बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल, एफएसएसएआई ने दिया जांच के आदेश
March 2, 2025 | by Deshvidesh News