फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर के रख सकते हैं अंडे, जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

अंडे लगभग हर भारतीय रसोई में इस्तेमाल किए जाते हैं, फिर वो चाहे आप एक झटपट ऑमलेट बना रहे हों, मसालेदार अंडा करी बना रहे हों, या एक्सट्रा प्रोटीन के लिए उन्हें अपनी बिरयानी में शामिल कर सकते हैं. ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही कई तरीकों से खाए जा सकते हैं. इसके साथ ही ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो उन्हें बिजी मॉर्निंग के लिए सबसे सिंपल खाना बनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी अंडे को फोड़ने के बाद एक अजीब सी गंध महसूस की है? या क्या आपने सोचा है कि वे वास्तव में फ्रिज में अंडे को कितने समय तक रखेंगे? आइए जानतें है कि उन्हें ठीक से कैसे स्टोर किया जाए, इसके साथ ही ये पता लगाएं कि ये सही हैं या खराब.

Photo: iStock
अंडे फ्रिज में कितने समय तक रख सकते हैं?
जब 4°C (40°F) या उससे कम तापमान पर ठीक से स्टोर किया जाता है, तो अंडे खरीदे वाले दिन से तीन से पांच हफ्ते तक फ्रेश रह सकते हैं. यह ध्यान रखना जरूरी है कि अंडे के डिब्बों पर एक्सपारी डेट की बजाय अक्सर बेस्ट बिफोर लिखा होता है. इसलिए, भले ही “बेस्ट बिफोर” की डेट निकल गई हो लेकिन इसके बाद भी अंडों का इस्तेमाल किया जा सकता है. उनकी फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए अंडों को हमेशा उनके कार्टन में ही रखें.
कैसे करें खराब अंडे की पहचान
- अंडे खराब है कि नहीं इसकी पहचान करने का सबसे आसान तरीका है कि आपके अंडे अभी भी अच्छे हैं या नहीं, क्लासिक फ्लोट टेस्ट है. अंडे को पानी के कटोरे में डालें.
- अगर यह डूब जाता है और सीधा पड़ा रहता है, तो यह फ्रेश है.
- अगर यह सीधा खड़ा है, तो यह पुराना हो गया है लेकिन अभी भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अगर अंडा तैरता है, तो इसे फेंकने का समय आ गया है.
- एक और तरकीब यह है कि अंडे को फोड़कर खोलें और तुरंत सूंघ लें. अगर इसमें से बदबू आ रही है या खराब दिख रहा है, तो इसे फेंकने का समय आ गया है.

Photo: iStock
ज्यादा फ्रेशनेस के लिए अंडे को कैसे स्टोर करें
आप अपने अंडे कहाँ स्टोर करते हैं यह मायने रखता है. उन्हें फ्रिज के सबसे ठंडे हिस्से में उनके कार्टन में रखें. अंडे को फ्रिज के दरवाज़े में रखने से बचें, क्योंकि लगातार टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव उनकी फ्रेशनेस को प्रभावित कर सकता है.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
उन्नाव बलात्कार कांड: दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को दी अंतरिम जमानत
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत, शिकागो भाषण से अमेरिका में मचा दी थी खलबली
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
बेरोजगारी, डिप्रेशन और… अभय सिंह ने क्यों चुना आध्यात्म? NDTV को बताई ‘इंजीनियर बाबा’ बनने की कहानी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News