Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर के रख सकते हैं अंडे, जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना 

February 23, 2025 | by Deshvidesh News

फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर के रख सकते हैं अंडे, जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना

अंडे लगभग हर भारतीय रसोई में इस्तेमाल किए जाते हैं, फिर वो चाहे आप एक झटपट ऑमलेट बना रहे हों, मसालेदार अंडा करी बना रहे हों, या एक्सट्रा प्रोटीन के लिए उन्हें अपनी बिरयानी में शामिल कर सकते हैं. ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही कई तरीकों से खाए जा सकते हैं. इसके साथ ही ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो उन्हें बिजी मॉर्निंग के लिए सबसे सिंपल खाना बनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी अंडे को फोड़ने के बाद एक अजीब सी गंध महसूस की है? या क्या आपने सोचा है कि वे वास्तव में फ्रिज में अंडे को कितने समय तक रखेंगे? आइए जानतें है कि उन्हें ठीक से कैसे स्टोर किया जाए, इसके साथ ही ये पता लगाएं कि ये सही हैं या खराब.

Add image caption here

Photo: iStock

अंडे फ्रिज में कितने समय तक रख सकते हैं?

जब 4°C (40°F) या उससे कम तापमान पर ठीक से स्टोर किया जाता है, तो अंडे खरीदे वाले दिन से तीन से पांच हफ्ते तक फ्रेश रह सकते हैं. यह ध्यान रखना जरूरी है कि अंडे के डिब्बों पर एक्सपारी डेट की बजाय अक्सर बेस्ट बिफोर लिखा होता है. इसलिए, भले ही “बेस्ट बिफोर” की डेट निकल गई हो लेकिन इसके बाद भी अंडों का इस्तेमाल किया जा सकता है.  उनकी फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए अंडों को हमेशा उनके कार्टन में ही रखें.

कैसे करें खराब अंडे की पहचान

  • अंडे खराब है कि नहीं इसकी पहचान करने का सबसे आसान तरीका है कि आपके अंडे अभी भी अच्छे हैं या नहीं, क्लासिक फ्लोट टेस्ट है. अंडे को पानी के कटोरे में डालें.
  • अगर यह डूब जाता है और सीधा पड़ा रहता है, तो यह फ्रेश है.
  • अगर यह सीधा खड़ा है, तो यह पुराना हो गया है लेकिन अभी भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अगर अंडा तैरता है, तो इसे फेंकने का समय आ गया है.
  • एक और तरकीब यह है कि अंडे को फोड़कर खोलें और तुरंत सूंघ लें. अगर इसमें से बदबू आ रही है या खराब दिख रहा है, तो इसे फेंकने का समय आ गया है.
Add image caption here

Photo: iStock

ज्यादा फ्रेशनेस के लिए अंडे को कैसे स्टोर करें

आप अपने अंडे कहाँ स्टोर करते हैं यह मायने रखता है. उन्हें फ्रिज के सबसे ठंडे हिस्से में उनके कार्टन में रखें. अंडे को फ्रिज के दरवाज़े में रखने से बचें, क्योंकि लगातार टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव उनकी फ्रेशनेस को प्रभावित कर सकता है. 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp