फेयरप्ले ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी का एक्शन, चिराग शाह और चिंतन शाह को किया गिरफ्तार
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने फेयरप्ले मामले में दो लोगों चिराग शाह और चिंतन शाह को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई क्रिकेट और आईपीएल मैचों के गैरकानूनी प्रसारण और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े घोटाले के तहत की गई है. दोनों आरोपी फेयरप्ले ऐप के तकनीकी संचालन और प्रबंधन से जुड़े थे. इस मामले में अब तक 345 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
इससे पहले ED ने इस मामले में कई स्थानों पर छापेमारी कर कई चल-अचल संपत्तियां जब्त की थीं. इस दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए थे. जांच एजेंसी ने इस मामले में कई अटैचमेंट ऑर्डर भी जारी किए हैं. अब तक कुल जब्ती और अटैचमेंट करीब 345 करोड़ रुपये हो चुकी है.
फेयरप्ले ऐप पर क्या हैं आरोप
फेयरप्ले ऐप पर क्रिकेट और आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन सट्टेबाजी में शमिल होने के आरोप हैं. यह ऐप गैरकानूनी तरीके से लोगों को ऑनलाइन सट्टेबाजी में लुभाकर बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रहा है.
ED की जांच जारी
प्रवर्तन निदेशालय इस पूरे मामले में लगातार जांच कर रहा है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, ED को इस घोटाले से जुड़े और भी कई अहम सुराग मिले हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अजब मौसम… गर्मी जल्द आने की बात कर रहे थे लोग, लेकिन सर्द हवाओं से लौटी ठंड, जानिए IMD का अनुमान
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
आग में लॉस एंजिलिस का पेरिस से भी बड़ा इलाका खाक, 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, कनाडा-ईरान ने बढ़ाया मदद का हाथ
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
चेहरे की ढीली स्किन में कैसे लाएं कसाव, जानिए यहां असरदार तरीका
March 1, 2025 | by Deshvidesh News