Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी टीवी पर होने जा रही रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे मजेदार भोजपुरी फिल्म 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी टीवी पर होने जा रही रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे मजेदार भोजपुरी फिल्म

भोजपुरी फिल्म ‘फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 फरवरी को बी4यू भोजपुरी पर होने जा रहा है. यह फिल्म दर्शक शनिवार को शाम 5:30 बजे और रविवार 2 फरवरी को सुबह 9:30 देख सकेंगे. फिल्म एक पारिवारिक और सामाजिक ड्रामा है, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को एक गहरी सामाजिक संदेश भी देगी. फिल्म में दर्शकों को एक अनोखी कहानी और दमदार अभिनय देखने को मिलेगा, जो पारिवारिक मूल्यों को उजागर करता है. इस तरह फैन्स को भोजपुरी फिल्म को अब घर बैठे देखने का लुत्फ मिल सकेगा.

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी की स्टार कास्ट

भोजपुरी फिल्म फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी में अभिनेत्री संजना पांडेय और प्रेम सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इनके साथ किरण यादव, आकाश सिंह, शालू सिंह, रितेश उपाध्याय, प्रकाश जैस, केहना सिंह, सुबोध सेठ और संजय वर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं. इस भोजपुरी फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं, जबकि इसे संदीप सिंह और रामा प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं और इसके संगीत को ओम झा ने कंपोज किया है.

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी की एक्ट्रेस संजना पांडेय ने क्या कहा

भोजपुरी फिल्म फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी की मुख्य अभिनेत्री संजना पांडेय ने कहा कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और इसकी कहानी से लोग खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. ये सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म ही नहीं है, बल्कि इसमें एक मजबूत सामाजिक संदेश भी दिया गया है. निर्देशक अजय कुमार झा ने बताया कि इस फिल्म की कहानी में पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों की मिठास और समाज की सच्चाई को खूबसूरती से पिरोया गया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp