फिरोज खान ने साउथ की इस फिल्म के 10 लाख में खरीदे राइट्स, माधुरी की 20 साल बड़े हीरो संग बनी थी जोड़ी, करोड़ों में हुई कमाई
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

माधुरी दीक्षित ने 1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि उनकी शुरुआती कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थीं.जिनमें ‘आवारा बाप’ (1985) और ‘स्वाति’ (1986) जैसी फिल्में शामिल हैं. लगातार असफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मनहूस तक कहा जाने लगा था. और उस दौर में मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतराने लगे थे. हालांकि साल आखिरकार साल 1988 में आई फिल्म ‘दयावान’ उनके करियर में मिल का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म से वह स्टार बन गईं.
दयावान’ एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जिसका निर्देशन फिरोज खान ने किया थी. यह 1987 की तमिल फिल्म ‘नायकन’ की रीमेक थी.रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय फिरोज खान ने 10 लाख रुपये में इसके राइट्स खरीदे थे. इस फिल्म को उम्मीद से ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म में विनोद खन्ना, फिरोज खान और माधुरी दीक्षित के अलावा आदित्य पंचोली भी लीड रोल में थे. कहा जाता है कि फिरोज खान की इस फिल्म का बजट तकरीबन 1.30 करोड़ रुपये था. फिल्म ने उस दौर में करीब 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की.
फिरोज खान की इस मसाला फिल्म ने दर्शकों को खूब एंजॉय किया. खास बात यह थी कि इस फिल्म में विनोद खन्ना के साथ जोड़ी बनी थी. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक थी. फिल्म ‘दयावान’ का गाना ‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. आज भी यह गाना गाया और सुना जाता है. 20 साल बड़े एक्टर की हीरोइन बनने पर माधुरी उस दौर में चर्चा में आ गई थीं. इस फिल्म के बाद माधुरी स्टार बन गईं और दो महीने बाद ही उनकी फिल्म ‘तेजाब’ रिलीज हुई. वह फिल्म में अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं और यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ‘तेजाब’ के बाद माधुरी ने पीछे पलटकर नहीं देखा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कानून के विपरीत दलीलें बर्दाश्त नहीं… सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिकी ‘झूठ’ के तूफान में दब रहे… विदाई भाषण में मस्क-जकरबर्ग पर फट पड़े बाइडेन
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
नसों पर जमे मोमी कोलेस्ट्रॉल को गायब करने के लिए कारगर घरेलू उपाय है लहसुन, इस तरीके से करना होगा सेवन
February 28, 2025 | by Deshvidesh News