Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

प्रीति जिंटा ने झील के बीच पति के साथ मनाया वैलेंटाइन डे, शेयर की फोटो तो फैंस ने की तारीफ 

February 15, 2025 | by Deshvidesh News

प्रीति जिंटा ने झील के बीच पति के साथ मनाया वैलेंटाइन डे, शेयर की फोटो तो फैंस ने की तारीफ

अभिनेत्री प्रीति जिंटा पति जीन गुडइनफ के साथ रोमांटिक डेट पर निकलीं और खूबसूरत अंदाज में वेलेंटाइन डे मनाया. प्रीति ने प्रशंसकों को झलक दिखाई, जिसमें वह नाव पर जीन के साथ बैठी दिखीं. प्रीति प्रशंसकों को नए-नए पोस्ट के साथ अक्सर रूबरू कराती रहती हैं. अभिनेत्री ने नए पोस्ट के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जीन के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वह अपने वेलेंटाइन जीन के साथ बोट पर खास समय बिताती दिखाई दीं. वे झील और नीले आसमान के नीचे खूबसूरत नजारों के बीच नजर आईं.

तस्वीर में प्रीति और जीन के सामने वुडन टेबल पर खाने-पीने की चीजें हैं. चीज़, मीट, ब्रेड, नट्स और ऑलिव के साथ दो ग्लास व्हाइट वाइन करीने से सजे देखे जा सकते हैं. तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे हमेशा के वेलेंटाइन को हैप्पी वेलेंटाइन, आपसे मुझे बेइंतहा प्यार है.” इससे पहले प्रीति पिछले महीने जीन के साथ उरुग्वे में छुट्टियां मनाने गई थीं. उन्होंने प्रशंसकों के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे. बैकग्राउंड स्कोर अमेरिकी गायक-अभिनेता निक जोनास का ‘दिस इज हेवन’ बज रहा था.

एक ट्रिप में वह पति के साथ कार की सवारी का आनंद लेती दिखाई दी थीं. एक अन्य तस्वीर में वह पति के साथ एक रेस्त्रां में खाना खाती और तस्वीर के लिए पोज देती दिखी थीं. प्रीति ने साल 2016 में जीन से शादी की थी. इसके बाद 2021 में सरोगेसी के जरिए वह जुड़वा बच्चों की मां बनीं. प्रीति ने अपने बेटे का नाम जय और बेटी का नाम जिया रखा है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947′ में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. अभिनेत्री आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर भी हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp