प्रियंका चोपड़ा के भाई की प्री-वेडिंग सेरेमनी में गायब रहे निक जोनस, फैन्स ने पूछा- जीजू कहां हैं
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से पहले की रस्मों (प्री वेडिंग सेरेमनी) के दौरान खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री प्रशंसकों को शादी के हर एक रस्म की झलक भी दिखा रही हैं. इन रस्मों का हिस्सा प्रियंका के पति निक जोनास नहीं बने. प्रियंका जहां अपने परिवार के साथ जश्न का लुत्फ उठाती दिखीं, वहीं निक की अनुपस्थिति ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. नेटिजन्स पूछ रहे हैं कि क्या निक शादी में शामिल होंगे या नहीं? वहीं, सूत्रों का कहना है कि उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण शायद वह प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन शादी में शामिल होंगे.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. उन्होंने इसे हैशटैग सिडनी (सिद्धार्थ और नीलम) का नाम दिया है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ‘कल हो ना हो’ के ‘माही वे’ और ‘दिल से’ के ‘छैय्या छैय्या’ गानों पर डांस करती नजर आईं. तस्वीरों में प्रियंका अपने परिवार और दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह डांस करती और उत्सव मनाती नजर आई थीं.
एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री अपनी कार में बैठकर पैपराजी का अभिवादन करती दिखीं थी. एक क्लिप में सिद्धार्थ के एक दोस्त को हल्दी लगाते हुए उनका कुर्ता फाड़ते भी नजर आई थीं. प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा को साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की अगली फिल्म के लिए चुना गया है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का अस्थाई टाइटल ‘एसएसएमबी29 है. प्रोजेक्ट के निर्देशक ‘आरआरआर’ मेकर एसएस राजामौली हैं. बता दें, सिद्धार्थ चोपड़ा ने अभिनेत्री नीलम उपाध्याय से अगस्त 2024 में सगाई की थी. अप्रैल 2024 में उनका रोका रस्म भी हुआ था.
RELATED POSTS
View all