Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

प्रियंका चोपड़ा ऑन ड्यूटी, भाई की शादी करवा काम पर लौटीं देसी गर्ल, शेयर की ये तस्वीर 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

प्रियंका चोपड़ा ऑन ड्यूटी, भाई की शादी करवा काम पर लौटीं देसी गर्ल, शेयर की ये तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और एसएस राजामौली के साथ SSMB29 की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए हैदराबाद पहुंच गई हैं. कुछ दिन पहले, वह अपने भाई सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई गई थीं. अब एक्ट्रेस फिर से एक्शन में आ गई हैं और फिल्म के सेट पर लौटने के लिए तैयार हैं. प्रियंका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच गई हैं. इससे पहले उन्हें हैदराबाद जाते समय पेस्टल कलर के को-ऑर्ड सेट में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.

प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी में शामिल होने के लिए 2 फरवरी को मुंबई पहुंचीं. शादी के जश्न की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं. शादी पहले एक सोर्स ने शेयर किया था कि महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक वर्कशॉप अटेंड की थी. दोनों एक्टर्स ने स्क्रिप्ट-रीडिंग सेशन में हिस्सा लिया और लुक टेस्ट पूरा किया.

प्रियंका के जुड़ने से इस प्रोजेक्ट में और भी स्टार पावर आ गई है, जिससे यह और भी शानदार हो गया है. चूंकि वह कई सालों से देसी गर्ल भारतीय फिल्मों से दूर हैं, इसलिए यह उनके लिए एक बड़ी वापसी है. उनके किरदार को अंतिम रूप देने से पहले डायरेक्टर और प्रियंका छह महीने तक बातचीत करते रहे थे.

ये तस्वीर प्रियंका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाई

ये तस्वीर प्रियंका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाई

सोर्स ने बताया, “यह बड़ा और शानदार होने जा रहा है. वह बहुत टाइम पहले आखिरी बार किसी भारतीय फिल्म में दिखाई दी थीं और इस इंडस्ट्री से ज्यादा अहम कुछ नहीं हो सकता. फिल्म में उनके किरदार को अंतिम रूप देने से पहले डायरेक्टर और प्रियंका छह महीने तक चर्चा में थे.”

हमने यह भी बताया था कि महेश बाबू की SSMB29 दो भागों में रिलीज होगी. दुनिया भर में घूमने वाले जंगल के रोमांच पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग 2026 तक खत्म होने की उम्मीद है. दो किस्तों को 2027 और 2028 में रिलीज किया जाना है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp