प्रिंसिपल ने पीटा, छात्रा की आंख में गंभीर चोट आने का आरोप; प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

यूपी के मुरादाबाद के भोगपुर मिथोनी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने से तीसरी कक्षा की एक छात्रा की एक आंख की रोशनी चली गयी. सूत्रों के अनुसार, पीड़ित छात्रा हिमांशी को मंगलवार को उसके शिक्षक ने पीटा था. इस दौरान उसकी आंख में गंभीर चोट आई है और वह एक आंख से देख नहीं पा रही है.
पूरा मामला समझिए
मुरादाबाद में बेसिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. दावा है कि छात्रा की पिटाई की वजह से छात्रा की आंख में चोट लगी और धीरे-धीरे उसकी आंख की रोशनी चली गई. छात्रा की मां का आरोप है कि जब वो अपनी बेटी के साथ हुई घटना की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचीं तो स्कूल प्रिंसिपल ने उनके साथ भी मारपीट की. छात्रा की मां ने मामले में डीएम-एसएसपी से शिकायत की है. घटना मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा विभाग के भोगपुर मिठौनी प्राथमिक स्कूल की है. मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने सफाई दी है कि, छात्रा को उन्होंने नहीं पीटा बल्कि उसकी साथी छात्रा की कोहनी लगने से उसे चोट लगी.
हिमांशी की मां ज्योति कश्यप ने स्कूल की प्रधानाचार्या गीता कराल के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में ज्योति ने दावा किया है कि प्रधानाचार्या द्वारा पीटे जाने की वजह से आईं गंभीर चोटों के कारण उनकी बेटी की एक आंख की रोशनी चली गयी है.
हालांकि, प्रधानाचार्या गीता कराल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि हिमांशी की नजर पहले से ही कमजोर है.
उन्होंने बताया ‘चोट तब लगी जब एक सहपाठी बेनजीर अपना काम पूरा कर रही थी और गलती से उसकी कोहनी से हिमांशी के चेहरे पर चोट लग गयी जिससे उसकी आंख में सूजन आ गई.’
कराल का कहना है कि मामला तब और बिगड़ गया जब हिमांशी की मां ज्योति कश्यप उसी दिन स्कूल पहुंचीं और प्रधानाचार्या से चिकित्सा प्रमाण पत्र मांगा. जब उसका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया, तो उसने कथित तौर पर उन्हें धमकाया.
प्रधानाचार्या गीता कराल ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई मेडिकल रिपोर्ट जारी करने का अधिकार नहीं है.
इस घटना पर मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अजीत कुमार ने कहा कि अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता की देखरेख में जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बच्चों का दिमाग बढ़ाने के लिए कैसे बनाएं लड्डू, बढ़ने लगेगी ब्रेन पावर
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
शांति के लिए तैयार नहीं हैं जेलेंस्की: मुलाकात के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ के हमलावर ने कई ‘रूप’ बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया
January 19, 2025 | by Deshvidesh News