Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

प्राइम वीडियो पर पंचायत के फुलेरा को टक्कर देने आ रहा दुपहिया का धड़कपुर, 25 साल से यहां नहीं हुआ कोई अपराज, देखें पहली झलक 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

प्राइम वीडियो पर पंचायत के फुलेरा को टक्कर देने आ रहा दुपहिया का धड़कपुर, 25 साल से यहां नहीं हुआ कोई अपराज, देखें पहली झलक

पंचायत के फुलेरा को टक्कर देने प्राइम वीडियो की नई ओरिजिनल कॉमेडी सीरीज दुपहिया आने वाली है, जिसका प्रीमियर 7 मार्च को होगा. यह सीरीज़ छोटे शहरों की अनूठी कहानी को हास्य और भावनाओं के रंग में पेश करती है. सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा अपने बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत निर्मित इस सीरीज़ का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जबकि इसे अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा और बनाया है. नौ एपिसोड वाली यह सीरीज मनोरंजन से भरपूर होगी, जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. दुपहिया का प्रीमियर भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर 7 मार्च से किया जाएगा.
 
कहानी धड़कपुर नाम के एक काल्पनिक गाँव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पिछले 25 वर्षों से अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाने जा रहे है. लेकिन तभी हलचल मच जाती है जब गांव की प्रतिष्ठित ‘दुपहिया’ (मोटरसाइकिल) चोरी हो जाती है! अब, सिल्वर जुबली ट्रॉफी, एक शादी और गांव वालों का सम्मान दांव पर लगा हैं. इसके बाद शुरू होती है एक हास्य और रोमांच से भरपूर जंग, जहां सबकी कोशिश होती है कि किसी भी हाल में बाइक को सही समय पर वापस लाया जाए!

 
दुपहिया की निर्देशक सोनम नायर ने कहा, “दुपहिया को जीवंत बनाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय और संतोषजनक सफर रहा है. यह सीरीज़ हास्य, उथल-पुथल और छोटे शहर की अनूठी जीवनशैली का जश्न है, और मुझे इस पर बेहद गर्व है कि यह किस खूबसूरती से पूरी हुई है.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों ने दुपहिया में गजब की गर्मजोशी, हास्य और ऊर्जा भरी है, जिससे हर किरदार यादगार बन गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस सीरीज़ का उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमने इसे बनाते समय लिया. मैं 7 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, जब भारत और दुनियाभर के दर्शक ‘धड़कपुर’ के दिलचस्प किरदारों की इस हास्य, खुशी और सपनों से भरी दुनिया का अनुभव करेंगे!”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp