प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक से लेकर महास्नान तक,जानिए टॉप 10 अपडेट
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. देश के कोने-कोने से पहुंच श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. रविवार की छुट्टी के चलते मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर तो 25 किलोमीटर तक का जाम देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया है.

उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया तथा 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
- महाकुंभ में अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी.
- सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही है. घंटों तक लोग जाम में फंस हुए हैं.
- संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
- प्रयागराज में करीब 7 रास्ते जाते हैं. इन रास्तों में लंबा जाम लगा है.
- प्रशासन अपील कर रहा है कि 15 फरवरी के बाद ही लोग प्रयागराज आएं.
- शहर के अंदर भी 7 से 8 किलोमीटर का जाम लगा है.
- करीब 50 हजार से अधिक गाड़ियां प्रयागराज के बाहर पार्क करवाई गई हैं.
- पेट्रोल, गैस का संकट भी देखने को मिल रहा है.
- संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया.
- 14 फरवरी तक के लिए संगम रेलवे स्टेशन बंद किया गया.
श्रद्धालु ने सुनाई आपबीती
रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह पांच घंटे जाम में फंसे रहे और फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े.

सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाम की स्थिति के संबंध में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?” अखिलेश यादव ने पोस्ट में कहा, ‘‘प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किलोमीटर पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले से जाम और वाराणसी की तरफ 12 से 15 किलोमीटर के जाम और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं. जनजीवन दूभर हो गया है.”
वाहनों की संख्या बहुत अधिक

एडीसीपी (यातायात) कुलदीप सिंह ने कहा, “वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और यात्री इस कोशिश में हैं कि वे नजदीक से नजदीक आएं. इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है. हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है.” सिंह के अनुसार, मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र के नजदीक की पार्किंग पहले भरी जा रही थी और उसके बाद दूर की पार्किंग भरी जा रही थी.
दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है
एडीसीपी (यातायात) ने बताया, “दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है. नजदीक वाली पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर वाली पार्किंग बड़ी है. उदाहरण के तौर पर आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग (मेला क्षेत्र के नजदीक) की क्षमता चार से पांच हजार वाहनों को खड़े करने की है, जबकि दूर की पार्किंग जैसे नेहरू पार्क और बेला कछार की पार्किंग में 20-25 हजार वाहन आ सकते हैं.” उन्होंने बताया कि स्नान पर्व पर स्थानीय लोगों के वाहन नहीं चलते हैं, लेकिन अभी सभी तरह के वाहन चल रहे हैं.
संगम स्टेशन को किया गया बंद
वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक (उत्तर रेलवे), लखनऊ कुलदीप तिवारी ने कहा, “चूंकि प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ की वजह से यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में बाधा आ रही थी, ऐसे में प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया है.” उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक एकल दिशा में आवागमन की व्यवस्था लागू की है.
आधे घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रवेश केवल शहर की ओर (प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 की ओर) से दिया जाएगा और निकासी केवल ‘सिविल लाइंस’ की तरफ से होगी. उन्होंने बताया कि अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय की ओर से प्रवेश दिया जाएगा. टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी. मालवीय के अनुसार, इसी प्रकार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या पांच से दिया जाएगा और उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी.
महाकुंभ जाएंगी राष्ट्रपति
प्रयागराज के महाकुंभ में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डुबकी लगाएंगी. राष्ट्रपति मुर्मू आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पीएम नरेंद्र मोदी की इन चार बातों से समझिए कैसा हो सकता है 2025 का बजट, इन बातों पर दिया जोर
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
गोलगप्पे वाले ने ठेले पर लिखवा दी ऐसी शायरी, वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ‘दीपक’ को ढूंढने लगी पब्लिक
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
चीन-हांगकांग से कनेक्शन! 1858 करोड़ रुपये के क्रिप्टो लेनदेन केस में जसप्रीत सिंह बग्गा गिरफ्तार
January 17, 2025 | by Deshvidesh News