‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से 24 घंटे मिल रही बिजली : लाभार्थी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

उधमपुर में बिजली कट और हर महीने हजारों के बिल से लोग काफी परेशान थे. लेकिन, ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से जुड़कर यहां पर लोग 24 घंटे बिजली की सुविधा का लाभ ले रहे हैं. खुशी की बात यह है कि अब यहां के लोगों के घर पर हर महीने बिजली का बिल 100 रुपये से भी कम आ रहा है. आईएएनएस ने ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से बात की.
बातचीत के दौरान शेखर मोदी ने आईएएनएस से कहा कि पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से काफी सहूलियत हो रही है. उधमपुर में बिजली के काफी कट लगते थे. सोलर पैनल लगने से बिजली के कट भी कम हुए हैं और बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय भी मिल रहा है. सोलर पैनल लगाने से इस महीने महज 12 रुपये बिल आया है. पहले दो से तीन हजार रुपये आता था. 95 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी मिल रही है. हर महीने कम से कम 2500 से 3 हजार रुपये का बिल कम आ रहा है.
इंजीनियर सुनील दत्त ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सोलर की बिजली से कट लगने की समस्या भी दूर होगी. इस योजना को लेकर लोगों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है करीब 700 पंजीकरण आ चुके हैं. 30 जगहों पर सोलर पैनल लगा दिए गए हैं और 60 पर काम चल रहा है. इसमें 60 फीसद तक की सब्सिडी मिल रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस योजना का लाभ लें और घरों की छतों पर सोलर पैनल जरूर लगवाएं.
कमला ने बताया कि पहले बिजली का बिल 4 से 5 हजार रुपये महीना आता था. लेकिन, सोलर पैनल लगाने के बाद अब महज हजार रुपये बिल आ रहा है. पीएम सूर्य घर योजना से काफी लाभ हुआ है. पीएम मोदी की यह बढ़िया स्कीम है. घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिल रही है.
पहले बिजली चली जाती थी, तो काफी दिक्कतें होती थीं. लेकिन इस योजना से बिजली 24 घंटे रहती है और मैं समझता हूं कि इस योजना का लाभ सभी को लेना चाहिए.
निधि गुप्ता ने कहा कि सोलर पैनल लगाने से काफी राहत मिल रही है. गर्मियों के दिनों में काफी कट लगते थे. बच्चों को दिक्कत होती थी. लेकिन इस योजना से बिजली 24 घंटे आती है. दिक्कतें कम हो गई हैं.
राधिका ने कहा कि इस योजना से पहले 5 हजार रुपये बिल आता था. अब हर महीने 12 रुपये बिल आ रहा है. एसी, कूलर भी चला सकते हैं. इस योजना को शुरू करने के लिए पीएम मोदी का बहुत बहुत आभार
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सदन को उदारता दिखानी चाहिए…SC ने बिहार विधान परिषद से RJD नेता सुनील कुमार सिंह का निष्कासन किया रद्द
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, सभी 10 सीटों पर खिला कमल
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
झगड़े को लेकर गोविंदा की पत्नी सुनीता का बयान, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने अभी तक नहीं मांगी माफी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News