Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी पत्नी उषा से मुलाकात की 

February 12, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी पत्नी उषा से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा व बेटों इवान और विवेक से मुलाकात की. मोदी ने वेंस परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई. हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की. उनके बेटे विवेक के जन्मदिन के जश्न में शामिल होकर बहुत खुशी हुई.”

इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में मोदी पेरिस में वेंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते नजर आ रहे हैं, जबकि उषा यह सब देख रही हैं. यह मुलाकात शिखर सम्मेलन में वेंस के संबोधन के तुरंत बाद हुई. अपने संबोधन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने फ्रांस के साथ सम्मेलन के सह-अध्यक्ष के रूप में मोदी के एआई पर सकारात्मक रुख का स्वागत किया.

वेंस ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं. एआई (कृत्रिम मेधा) लोगों को सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अधिक उत्पादक बनाएगा. यह मनुष्यों की जगह नहीं लेगा, यह कभी भी मनुष्यों की जगह नहीं लेगा.’

मोदी के साथ वेंस की बैठक पेरिस में आयोजित शिखर सम्मेलन में एस्टोनियाई राष्ट्रपति अलार कारिस के साथ प्रधानमंत्री की एक अन्य द्विपक्षीय बैठक के बाद हुई.

मोदी ने ‘एक्स’ पर दोनों नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा, “पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के इतर एस्टोनिया के राष्ट्रपति श्री अलार कारिस के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई. पिछले कुछ वर्षों में एस्टोनिया के साथ भारत के संबंध उल्लेखनीय रूप से बढ़ रहे हैं. हमने व्यापार, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.”

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने एस्टोनियाई सरकार और कंपनियों को भारत की विकास गाथा में मौजूद अवसरों को देखने और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया.

मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से मुलाकात की तस्वीर भी ‘एक्स’ पर साझा की, जिसमें वह गुतारेस से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘पेरिस में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से मिलकर खुशी हुई.’

प्रधानमंत्री मंगलवार को मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp