Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

प्रतीक बब्बर की सौतेली बहन ने दिया शादी में न्योता ना मिलने पर रिएक्शन, बोलीं- कोई और पब्लिसिटी के लिए बेताब है… 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

प्रतीक बब्बर की सौतेली बहन ने दिया शादी में न्योता ना मिलने पर रिएक्शन, बोलीं- कोई और पब्लिसिटी के लिए बेताब है…

एक्टर प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. वहीं इस खास मौके पर एक्टर ने अपने पिता राज बब्बर और उनके परिवार को न्योता नहीं दिया, जिसे लेकर प्रतीक बब्बर के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने नाराजगी जाहिर की थी. वहीं अब जाने तू या जाने ना एक्टर की सौतेली बहन ने भी अपना रिएक्शन दिया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जूही बब्बर ने कहा, “इस फैक्ट को कोई नहीं बदल सकता कि प्रतीक मेरा भाई है और हम राज बब्बर के बच्चे हैं. 

ये भी पढ़ें-  पिता राज बब्बर को शादी में ना बुलाकर मां स्मिता पाटिल को ठेस पहुंचाई है, प्रतीक बब्बर के फैसले पर सौतेले भाई आर्य बब्बर का रिएक्शन

आगे वह कहती हैं, अभी, वह कुछ लोगों से घिरा हुआ है – जिनका हम नाम नहीं लेना चाहते – जिन्होंने उसे प्रभावित किया है. लेकिन हम उसे मुश्किल स्थिति में नहीं डालना चाहते क्योंकि इससे किसी की मदद नहीं होगी.” जूही ने साफ किया कि उनका इशारा प्रतीक बब्बर की वाइफ प्रिया बनर्जी की तरफ नहीं है. वहीं उन्होंने प्रिया को “अद्भुत” बताते हुए कहा कि प्रतीक भाग्यशाली हैं कि उनके जीवन में वह हैं. हालांकि, उन्होंने इशारा किया कि कोई दूसरा पक्ष भी टकराव पैदा कर रही है. उन्होंने कहा, “असली मुद्दा किसी और के कारण पैदा हुआ- कोई ऐसा व्यक्ति जो पब्लिसिटी और महत्व के लिए बेताब है.”

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि प्रतीक बब्बर की शादी उनकी मां स्मिता पाटिल के घर में करीबी फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में हुई. इसके साथ ही शादी की रस्में जैसे हल्दी, मेहंदी और फेरे भी घर पर ही हुए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं.  

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp