‘पैसे लेकर बेच दिया मेरी सीट का टिकट’, हरीनगर विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी का केजरीवाल पर आरोप
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

पश्चिमी दिल्ली की हरी नगर विधानसभा सीट पर चुनावी हलचल तेज हो गई है. वर्तमान विधायक और राजकुमारी ढिल्लो ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनकी विधानसभा सीट का टिकट पैसे लेकर बेच दिया गया.
राजकुमारी ढिल्लो अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं, पहले आम आदमी पार्टी (आप) से उम्मीदवार थीं. पार्टी ने उन्हें पहले टिकट दिया था, लेकिन बाद में अचानक उनका टिकट काटकर किसी अन्य उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया गया. टिकट कटने के बाद ढिल्लो ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया और चुनावी रणभूमि में कूद पड़ीं.
राजकुमारी ढिल्लो का आरोप है कि यह कदम सिर्फ राजनीतिक साजिश का हिस्सा था और उनका टिकट पैसे लेकर बेच दिया गया. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा आरोप लगाया कि इस मामले में उनके द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई और उन्होंने राजनीति में पैसे के खेल को बढ़ावा दिया.
चुनाव आयोग ने राजकुमारी ढिल्लो को चुनाव चिन्ह के रूप में बैट आवंटित किया है, जिसे वह अपने प्रचार अभियान में इस्तेमाल कर रही हैं. इस चुनाव चिन्ह का उपयोग करते हुए ढिल्लो ने केजरीवाल की तस्वीर वाली बॉल को हवा में मारकर उड़ा दिया. दिल्ली चुनाव में ढिल्लो अपनी जीत का दावा कर रही हैं और कह रही हैं कि जनता उनके साथ है.
बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिहार : 85 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
गणतंत्र दिवस 2025 पर अक्षय कुमार हैं स्काई फोर्स के साथ तैयार, जान लें इस दिन रिलीज हुई पिछली फिल्म का क्या हुआ था हाल
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल नहीं थे प्रकाश झा की पहली पसंद, बाबा निराला के लिए ये सुपरस्टार हो गया था फाइनल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News