पीएम मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात, इस दिन भागलपुर आकर करेंगे ऐलान
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार की धरती से लाखों किसानों से रूबरू होंगे. भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिहार भारतीय जनता पार्टी की टीम तैयारी में जुट गई है. बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी के दिन भागलपुर आ रहे हैं, इसी दिन बिहार 2025 मिशन का आगाज होगा.
बिहार को 2 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात
जमुई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भागलपुर समेत पूरे इलाके में उत्सव का वातावरण है. भागलपुर में जिस तरह से लोगों में उत्साह है, उससे साफ है कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. इस दिन 2 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात बिहार को मिलेगी.
किसान सभा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
उन्होंने कहा कि एनडीए की संयुक्त बैठक के बाद किसान सभा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. नवीन ने गुरुवार को भागलपुर का दौरा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरा नगर निगम विशेष इंतजाम कर रहा है. आमंत्रण पत्र घर-घर जाकर बांटे जाएंगे और लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.” इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के भी भागलपुर आने की उम्मीद है.
बजट में बिहार के लिए हुई थी बड़ी घोषणाएं
नवीन ने आगे बताया कि इस साल के बजट में बिहार को “विशेष उपहार” मिला है, जो राज्य के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पुख्ता करता है. प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बिहार के लिए एक बड़ा राजनीतिक और विकासात्मक मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार के बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की थी.
मखाना बोर्ड के गठन और मखाना (फॉक्स नट्स) के विपणन, उच्च शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख संस्थान के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ाकर आईआईटी पटना का विस्तार, बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के विकास के लिए एक अलग बजट आवंटित किया गया है, जिससे सिंचाई सुविधाओं में सुधार और कृषि क्षेत्र को लाभ होने की उम्मीद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा क्षेत्र में तवांग चू नदी के आसपास जंगल में लगी भीषण आग
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
पांच से 18 नवंबर 2024 के बीच कोर्स छोड़ने वाले अभ्यर्थी जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र होंगे: सुप्रीम कोर्ट
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
हमले के बाद तैमूर ने सैफ से पूछा, क्या आप मरने वाले हैं ? सैफ अली खान ने पहली बार बताया उस रात क्या-क्या हुआ
February 10, 2025 | by Deshvidesh News