पिता संग पापा की परी ने लगाए ऐसे पक्के सुर, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग, लूप में देख रहे हैं वीडियो
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

Father and Daughter Singing Video: पापा की नन्हीं परी ने तो कमाल ही कर दिया है. पिता बेड पर बैठकर गाना गा रहे थे और इस नन्हीं परी ने भी पिता संग सुर से सुर मिलाना शुरू कर दिया. दरअसल, एक शख्स ने अपनी बेटी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसके साथ सिंगिंग के कई वीडियो शेयर किये हुए हैं. रौनक एच जैन नाम के इस सोशल मीडिया यूजर का अकाउंट इनकी लाडो संग सिंगिंग टैलेंट से भरा हुआ है. रौनक को सोशल मीडिया पर कई लोग फॉलो करते हैं और उनके हर वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हैं. अब हम फादर-डॉटर की इस जोड़ी के ऐसे ही वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, जो आपका दिन बना देंगे.
यहां देखें वीडियो
बाप-बेटी की जुंगलबंदी (Father and Daughter Singing Video)
पहले वीडियो की बाते करें तो इसमें शख्स अपनी दो साल की क्यूट बेटी के साथ फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ के सॉन्ग ‘गरज गरज’ और ‘अलबेला साजन गा रहा है’ पर सुर से सुर मिला रहे है, जो कि देखने में काफी मजेदार लग रहा है. बता दें कि, इस वीडियो को म्यूजिक की दुनिया के सरताज शंकर महादेवन ने भी लाइक किया है. इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लाइक और 83 हजार से ज्यादा शेयर हैं. वहीं, यूजर्स इस वीडियो में बाप-बेटी की इस जोड़ी पर कमेंट्स बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. दूसरे वीडियो की बात करें तो इसमें यह बच्ची अपने पिता संग ऊंचे सुर लगा रही है, दूसरे वीडियो में शख्स ‘तू है तो दिल धड़कता है…’ गाना गा रहा और एक बार फिर बच्ची नटखट अंदाज में पिता के लिए कोरस का काम कर रही है. इस वीडियो का कमेंट सेक्शन रेड हार्ट इमोजी से भर गया है. इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने कमेंट कर लिखा है, भाई आपकी बेटी बहुत क्यूट है.
नन्हीं परी ने पिता संग लगाए ऊंचे सुर (Father and Daughter Viral Video)
वहीं, तीसरे वीडियो की बात करें तो इसमें पिता अपनी बेटी के साथ सॉन्ग ‘जब दीप जले तो चले आना’ गा रहा है. इस वीडियो में शख्स की बेटी थोड़ी बड़ी दिख रही है और सुर भी अच्छे लगाती दिख रही है. इस वीडियो में बेटी अपने पिता की गोद में बैठ उनके साथ सुर से सुर मिला रही है. सबसे खास बात यह है इन तीनों वीडियो को देखने के बाद जरा भी बोरियत महसूस नहीं होगी. बाप-बेटी की गायिकी के यह तीनों मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब प्यार बटोर रहे हैं. आखिरी वाले वीडियो पर भी लोगों ने खूब लाइक्स और कमेंट किए हैं. इस वीडियो पर अब लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.
लोगों ने कहा बेटी बनेगी सिंगर (Father and Daughter Viral Video)
बाप-बेटी के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, भाई आपके यहां तो साक्षात सुरों की देवी ने जन्म लिया है. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई बेटी को क्लासिक सिंगिंग की क्लास अभी से दे हो रहे हो’. तीसरे यूजर ने लिखा, बड़ी होकर यह बच्ची स्टेज पर परफॉर्म करने वाली है. चौथे यूजर ने लिखा, लगता है पिता सिंगर नहीं बन पाया, लेकिन अपनी बेटी को जरूर बना देगा. बाप-बेटी के इन वीडियो पर लोग ऐसे ही प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-भारत में इस मछली पर है बैन
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली की झांकी इस बार भी खारिज, AAP और BJP की जुबानी जंग शुरू
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली-बिहार के वोटरों को लुभाने के लिए बनाया गया इस बार का बजट : पी चिदंबरम
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश, सदन से विपक्ष का वॉकआउट
February 13, 2025 | by Deshvidesh News