पापड़ बेच रहे बच्चे को इंफ्लुएंसर ने देने चाहे 500 रु, तो मासूम ने इनकार करते हुए कही ऐसी बात, जो आपके दिल को छू जाएगी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

बड़े होकर हर किसी को अपने परिवार की बहुत सी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं. लेकिन, कई बार कम उम्र में ही इन जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पड़ जाता है. जिसकी वजह से छोटी उम्र में ही बच्चों में इतनी खुद्दारी आ जाती है, जिससे किसी का भी दिल पसीज सकता है. कई बार तो छोटे-छोटे बच्चे इतनी बड़ी बात कह जाते हैं, जो किसी का भी दिल जीत लेती है, साथ ही हमें जीवन से जुड़ी सीख भी देती है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पापड़ बेचने वाला एक मासूम बच्चा ऐसी बातें कहता है जो किसी भी इंसान के दिल को छू सकती हैं.
जो भी लोग काम नहीं करना चाहते और आराम से बिना मेहनत किए या फिर किसी के साथ धोखाधड़ी करके पैसे कमाना चाहते हैं, इस बच्चे की बातें उनके मुंह पर तमाचे जैसी लग लगेगीं. इतनी छोटी सी उम्र खुद्दारी के साथ काम करना किसी के बस की नहीं होती. जिस उम्र में बच्चे चॉकलेट और खिलौनों की लालच में किसी के भी बहकावे में आ जाते हैं. उस उम्र में 1 रुपये भी ज्यादा न लेना, कोई ईमान वाला शख्स ही कर सकता है. ऐसे में इस बच्चे का ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा.
देखें Video:
वायरल वीडियो में बच्चा, इंफ्लुएंसर से कहता है कि भैय्या पापड़ नहीं बिक रहा है. जवाब में इंफ्लूएंसर कहता है, 5 रुपये में दे दो. तो बच्चा कहता है भैय्या 5 रुपये में नहीं है. इंफ्लुएंसर पूछता है कि अपनी मम्मी से प्यार करते हो. जवाब में बच्चा कहता है कि हां, करता हूं. तो इंफ्लुएंसर कहता है मैं भी अपनी मम्मी से प्यार करता हूं. मेरी मां तुम्हारी मां नहीं है? यह सुनकर बच्चा 30 रुपये का पापड़ 5 रुपये में देने के लिए तैयार हो जाता है. फिर जब इंफ्लुएंसर लौटकर आता है, तो उससे कहता है कि यार तुम्हारे पापड़ तो मेरी मम्मी को बहुत पसंद आए. यह कहते हुए वह उसे 500 रुपये देने लगता है. जिसके जवाब में बच्चा कुछ ऐसा बोलता है. जो लोगों के दिल को छू लेता है.
500 रुपये देखकर बच्चा कहता है कि भैय्या इतना मैं नहीं ले सकता. जितने के पापड़ थे, उतना ही लूंगा. इंफ्लुएंसर कहता है कि अरे तूने मेरी मम्मी के लिए पापड़ दिए, ये मेरी तरफ से अपनी मम्मी के लिए रख ले. सुनकर बच्चा कहता है कि नहीं भैय्या, काम कर सकता हूं, भीख नहीं मांग सकता. दूसरे का पैसा क्यों लूंगा. यह सुनकर इंफ्लुएंसर हैरान रह जाता है और करीब 59 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @motivation_melega नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- छोटे ने बहूत बडी बात बोली है ! वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है- गरीब का कपड़ा गंदा हो सकता है, किरदार नहीं. वीडियो को अबतक 79 लाख बार देखा जा चुका है और वीडियो पर 12 लाख 50 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर बच्चे की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उम्र से बड़े हैं इस लड़के के संस्कार…दिल जीत लिया बच्चे ने. दूसरे यूजर ने लिखा- इतने अच्छे संस्कार गरीब बच्चों में ही क्यों देखने को मिलते हैं. तीसयरे यूजर ने लिखा- छोटे सी उम्र में बड़ी बात सिखा दी बच्चे ने.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kumbh 2025 : महाकुंभ में जा रहे हैं तो इन 10 बातों को जरूर रखें ध्यान, यात्रा हो जाएगी सुगम सुरक्षित
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
प्लीज-प्लीज हमें बाहर निकालो…टेकऑफ़ से पहले अचानक प्लेन से निकलने लगी आग की लपटें, यात्रियों में हड़कंप
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
Valentine’s Day: अभी तक नहीं खरीदा है पार्टनर के लिए गिफ्ट, तो ये ऑप्शन आ सकते हैं काम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News