Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

पहले शरमा रही थी, फिर छोटी बच्ची ने डीजे पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, देखकर हैरान रह गए लोग, बोले- क्या एनर्जी है… 

January 31, 2025 | by Deshvidesh News

पहले शरमा रही थी, फिर छोटी बच्ची ने डीजे पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, देखकर हैरान रह गए लोग, बोले- क्या एनर्जी है…

बच्चे आज कल बड़ों से भी अच्छा डांस करने लगे हैं, जिसे देख लोग दंग रह जाते हैं, और बच्चों की वीडियोज लोगों को ये बोलने का मौका अक्सर दे ही देती हैं की ‘ये किसी बच्चे ने किया है’, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां एक लड़की वीडियो में डीजे पर चुप-चाप खड़ी होकर दूर लोगों को नाचता हुआ देखती है, तभी अचानक वो डांस करना शुरू करती है जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं.

इस बच्ची की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जहां एक लड़की शादी में डीजे पर खड़ी है और पुष्पा 2 का ‘किस्सिक’ गाना चल रहा है और सब उसके आस पास नाच रहे होते है लड़की बहुत शर्माती हुई अपने आस पास के लोगों को देखती है, उसके कुछ ही पलों बाद जब गाना थोड़ा आगे बढ़ता है और लड़की को जाना पहचाना लगता है, तभी हम इस छोटी बच्ची का अलग ही रूप देखते है जहां वो पहले शर्मा रही थी वहीं अब उसने इतना ज़रबरदस्त डांस कर दिखाया की लोग देखते रह गए, वो पुष्पा 2 के किस्सिक गाने पर बिलकुल वहीं स्टेप्स करती है, जो गाने की रियल वीडियो में होते हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर cute_girl_hiranya_ नाम की यूज़र ने पोस्ट किया है, जो आए दिन अपनी डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं, अब तक इसे 14 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके है और 9 लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं, इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लड़की के आइटम गाने पर डांस करने को लेकर लोगों में काफी नाराज़गी भी है, उनका कहना है की, इंस्टग्राम ने छोटे बच्चों को बिगाड़ दिया है, लड़की को अभी इस गाने का मतलब नहीं पता है, और जब ये बड़ी हो जाएगी तब समझेगी. दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं की लड़की अभी छोटी है, और उसका ध्यान सिर्फ दिल खोलकर डांस करने पर है न की आइटम गाने के डांस पर. 

ये Video भी देखें:

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp