पहली बार 83 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना, 94000 रुपये प्रति किलोग्राम हुई चांदी
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला है. पहली बार सोने की कीमत 83 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में लगातार 8वें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही.
सर्राफा बाजार के अनुसार, सोने की कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और पहली बार यह 83,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत अब 83,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
गुरुवार को यह 82,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “शुक्रवार को सोने में बढ़त जारी रही और घरेलू बाजार में हाजिर सोना नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.”
इसके अलावा शुक्रवार को चांदी 500 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह सफेद धातु 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशकों को प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधि के शुरुआती संकेतों के लिए फ्लैश पीएमआई पर नजर रखने की उम्मीद है. साथ ही अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में आगे की जानकारी के लिए अमेरिकी आवास डेटा पर भी नजर रखने की उम्मीद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली में सरकार बनने पर लोगों को बौद्ध स्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएगी कांग्रेस
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार : बाइक सवार 2 युवकों ने नाबालिग लड़की का किया अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया केस
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
हर झूठे आदमी में होती हैं ये 5 आदतें, आज जान लें कैसे आंखों में देखकर हो सकती है झूठे इंसान की पहचान
January 20, 2025 | by Deshvidesh News