पश्चिम बंगाल के मालदा में बांग्लादेशी तस्करों ने बीएसएफ जवान पर किया जानलेवा हमला
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीमांच क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों ने फिर हमला किया. उन्होंने तस्करी की कोशिश की. बीएसएफ की 119वीं बटालियन की सीमा चौकी नवादा में तैनात जवानों ने घातक हमले का दृढ़ता से सामना किया. उन्होंने आत्मरक्षा में फायरिंग करके तस्करी की कोशिश विफल कर दी. सभी तस्करों को वापस बांग्लादेश खदेड़ दिया गया. घटनास्थल से 572 फेंसेडिल (सिरप) की बोतलें, धारदार हथियार व तेज बीम वाली टॉर्च बरामद हुई है.
जानकारी के अनुसार,10/11 जनवरी की रात में रात में लगभग 2:10 बजे जवानों ने 15-20 हथियारबंद बांग्लादेशी तस्करों को देखा वे तेजी से तारबंदी की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान तारबंदी की भारतीय सीमा के अंदर भी तस्करों की उपस्थिति देखी गई. वहां मौजूद जवान तुरंत साथी जवानों को सतर्क करके तस्करों की और दौड़ा और उनको चुनौती दी. लेकिन बांग्लादेशी तस्कर जवान की आंखों में तेज बीम वाली टॉर्च मारते हुए तारबंदी की तरफ बढ़ने लगे.
जवान ने तस्करों को चेतावनी देने के लिए हवा में 2 खाली राउंड फायर किए, लेकिन तस्करों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने टॉर्च की तेज रोशनी में जवान पर तेज धार वाले दाह व लाठियों से हमला कर दिया. मौजूद जवानों ने आत्मरक्षा में व तस्करी को रोकने के लिए तस्करों की तरफ 2 लाइव राउंड फायर किए. तब तक समीप के अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए. इससे तस्कर घबराकर अंधेरे और आम के बगीचे का फायदा उठाकर क्रमशः बांग्लादेश और भारत की तरफ भाग गए. मौके पर तलाशी के दौरान वहां से 572 फेंसेडिल, 1 दाह और टॉर्च बरामद हुई.
अन्य सीमा चौकियों पर भी तस्करी और घुसपैठ की कोशिश
इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले में क्षेत्रीय मुख्यालय बेहरामपुर की सीमा चौकियों नंदनपुर, फरजीपाड़ा तथा मालदा जिले में क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा की सीमा चौकियों हरिनाथपुर, चुरियंतपुर में भी बांग्लादेशी तस्करों व अवैध घुसपैठियों ने तस्करी और घुसपैठ के प्रयास किए. जवानों ने मवेशी तस्करों व अवैध घुसपैठियों पर स्टन ग्रेनेड, पीएजी और अन्य हथियारों से फायरिंग की. उन्होंने तस्करी व अवैध घुसपैठ की कोशिशों को विफल कर दिया. मौके से अवैध मादक पदार्थ, 5 पशु व अन्य अवैध सामान जब्त किया गया है.
हमले और बचाव में की गई गोलीबारी के संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन में प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. जब्त सामान संबधित विभाग को सौंप दिया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा, नई दिल्ली-वाशिंगटन रिश्तों को नया आयाम देने का अवसर
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
चेक बाउंस केस में बॉलीवुड फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा को कैद, गैर-जमानती वारंट जारी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
मुस्लिम लड़के को डेट कर रही ये लड़की आज बन गई है टीवी की सुपरस्टार, नेटवर्थ इतनी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे…पहचाना क्या?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News