परीक्षा देकर हॉल से निकले थे बाहर, सामने मिल गया DJ; फिर छात्रों ने जमकर किया भोजपुरी गानों पर डांस
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

आरा से मैट्रिक परीक्षार्थियों का एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि किसी शादी में डीजे बजते हुए गाड़ी जा रही है, जिसमें सैकड़ो छात्र हाथों में एडमिट कार्ड लिए भोजपुरी गाने पर खूब डांस कर रहे हैं.
पूरा मामला जानिए
वायरल वीडियो मॉडल स्कूल आरण्य देवी मंदिर के समीप का है. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का एक तरह से अंतिम दिन था. इसके बाद सिर्फ एक्छीक विषय की ही परीक्षा बाकी रह जाएगी. मूल विषयों की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र खुशी से बाहर निकल रहे थे, तभी उन्हें डीजे बजते मिल गया. फिर क्या था, सभी छात्र बीच सड़क पर ही कूद-कूदकर खूब डांस करने लगे.उनके हाथों में एडमिट कार्ड इस बात की गवाही देने के लिए काफिहै की ये छात्र मैट्रिक के ही है.
बताया जा रहा है कि आरा शहर के मीरगंज के समीप मॉडल स्कूल में मैट्रिक परीक्षार्थियों का सेंटर था. वहां सैकड़ों छात्र परीक्षा दे रहे थे. आज छात्रों की अंतिम परीक्षा थी. और परीक्षा के आखिरी दिन छात्रों में बहुत उत्साह रहता है. छात्रों के ऊपर से परीक्षा का टेंसन खत्म होने वाला रहता है.
आज भी परिस्थिति ऐसी ही थी कि छात्र अंतिम परीक्षा की खुशी में पहले से थे और जैसे ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकले, वैसे ही बारात में जाने वाला डीजे मिल गया, साथ मे तेज आवाज में भोजपुरी गाना बजा.फिर क्या था,सैकड़ों छात्र बिन बुलाए बराती बन गए और एक साथ एडमिट कार्ड लेकर बीच सड़क पर ही झूम-झूमकर नाचने लगे.
छात्रों के डांस को देखकर बरात में शामिल महिलाएं भी हैरान थी.साथ मे सड़क पर राहगीर भी डांस देखने के लिए रुक गए.सड़क पर मौजूद लोग छात्रों के इस डांस को अपने-अपने मोबाइल में कैद करने लगे.इस दौरान छात्रों ने खूब डांस किया इस दौरान मोबाइल में बनाये गए विडिओ को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 15 मार्च तक चलेंगी
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
मुलाकातों का दौर, ट्रंप संग बंद कमरे की बैठक से लेकर सवालों के जवाब तक… 7 घंटे की पूरी कहानी
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
अरेंज मैरिज वाला प्यार… पति को इंप्रेस करने के लिए पत्नी ने Valentine Day पर खाने में बनाया ‘वैलेंटाइन एडिशन पराठा’
February 14, 2025 | by Deshvidesh News