Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

परिवार संग मन्नत छोड़ रहे हैं शाहरुख खान, बेहद दिलचस्प है किंग खान के इस आलीशान बंगले का इतिहास 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

परिवार संग मन्नत छोड़ रहे हैं शाहरुख खान, बेहद दिलचस्प है किंग खान के इस आलीशान बंगले का इतिहास

आप शाहरुख खान के दीवाने हों या न हों, लेकिन मुंबई घूमने जाते हैं तो एक ख्वाहिश जरूर होती है. ख्वाहिश ये कि इस माया नगरी में आए हैं तो मन्नत भी देख ही लें. मन्नत यानी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का आलीशान बंगला. जिसके आगे हमेशा ही फैन्स की भीड़ लगी रहती है. मन्नत को देखने और शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इस बंगले के सामने लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. अब शाहरुख खान अपने इसी महलनुमा घर को खाली करके जाने वाले हैं. शाहरुख खान इस घर से बाहर निकलें. उससे पहले क्यों ने आप मन्नत की कहानी जान लें. और, ये भी जान लें कि मन्नत का लुक कैसे बदलने वाला है.

ऐसे मिला ‘मन्नत’

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शाहरुख खान का ये बंगला करीब 27 हजार स्क्वेयर फीट में बना बताया जाता है. ये हेरिटेज ग्रेड 3 बिल्डिंग है, जिसे शाहरुख खान ने साल 2001 में खरीदा था. मुंबई के बांद्रा एरिया के बैंडस्टैंड के पास ये बंगला स्थिति है. जिस वक्त शाहरुख खान ने इस बंगले को खरीदा था, तब इसकी कीमत 13.01 करोड़ रु. थी. अब बात करें इस बिल्डिंग की कीमत की तो वो 200 करोड़ रु. तक पहुंच गई है. बताया जाता है कि मन्नत का असल नाम पहले Villa Vienna था. इस हेरिटेज बंगले को शाहरुख खान ने बाई खोरशेद भानु ट्रस्ट से खरीदा था. उस समय शाहरुख खान यहां यस बॉस की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग करते-करते ही शाहरुख खान को ये बंगला बहुत पसंद आ गया था. तब ही उन्होंने इसे खरीदने का मन बना लिया था.

हेरिटेज बंगला है मन्नत

मन्नत का कंस्ट्रक्शन साल 1914 में हुआ बताया जाता है. तब इस बंगले के मालिक नरीमन ए दुबाश हुआ करते थे. इस बंगले को ग्रेड थ्री हेरिटेज प्रॉपर्टी माना गया है. जिसका मतलब ये है कि इसके ओरिजिनल स्ट्रक्चर से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. इसलिए शाहरुख खान का छह मंजिला मन्नत भी इसकी पुरानी बिल्डिंग के पीछे ही बना है.

कुछ जगह ऐसे फैक्ट्स भी मिलते हैं कि इस बिल्डिंग को शुरुआती दौर में मंडी के राजा ने बनवाया था. ये बात 19वीं शताब्दी की बताई जाती है. इसलिए मन्नत के लेटर M को भी मंडी से ही जोड़कर देखा जाता है. खाकी हेरिटेज फाउंडेशन के भारत गोथोस्कर ने कुछ रिपोर्ट्स में ये जानकारी शेयर की है. कुछ जगह ये दावा मिलता है कि ये बंगला किसी पारसी शख्स मानेकजी बोटलवाला ने बनवाया था. साल 1917 में. और, बंगले के नाम में लगा M उन्हीं के नाम का प्रतीक है. उस वक्त बंगले की डिजाइन को इटली के Vicenza में 16वीं सदी में बनी बिल्डिंग Villa La Rotunda की डिजाइन से इंस्पायर्ड बताया जाता है. 

क्यों खाली करना पड़ रहा है मन्नत?

अब सवाल ये उठता है कि जिस घर को शाहरुख खान ने इतनी मेहनत से खरीदा और जिसे गोरी खान ने इतनी शिद्दत से सजाया. उसे खाली करके जाने की नौबत क्यों आ रही है. असल में मन्नत में दो और फ्लोर्स बनाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से गौरी खान को इसकी परमिशन मिल चुकी है. इस रिनोवेशन के चलते ही शाहरुख खान और उनकी फैमिली कुछ समय के लिए किराए के फ्लैट में शिफ्ट होने वाले हैं. इस रिनोवेशन वर्क की कीमत 25 करोड़ रु. बताई जा रही है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp